Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट

    महाकुंभ जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने बताया है कि भीड़ के चलते ट्रेन में नहीं चढ़ पाने वाले रेल यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा या नहीं तो दूसरी ट्रेन में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा। रेलवे ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ जरूर है लेकिन इस स्टेशन को बंद नहीं किया गया है।

    By Tapas Banerjee Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में भीड़ (सोशल मीडिया फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रयागराज स्टेशन बंद होने की अफवाह इंटरनेट मीडिया पर फैलाई जा रही है। यात्री इस पर ध्यान न दें। यात्रियों की सुविधा के लिए हर चार मिनट पर ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे, राज्य प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज समेत रामबाग, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूसी जैसे आठ स्टेशन पर 45 कियोस्क गाइड बहाल किए गए हैं। यह जानकारी एडीअरएम आपरेशन विनीत कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान बाहर से आनेवाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण जिन यात्रियों को यात्रा में असुविधा हो रही है। उनके लिए तात्कालीक दो सुविधाएं बहाल की गई हैं।

    कंफर्म टिकट के बाद भी अगर भीड़ की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर वैकल्पिक ट्रेन से यात्रा की अनुमति ले सकते हैं। अगर दूसरी ट्रेन में भी ऐसी समस्या है तो उन्हें फुल रिफंड किया जाएगा। एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार मौजूद थे।

    वार रूम से मानिटरिंग, भीड़ का आकलन कर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन

    एडीआरएम विनीत कुमार ने कहा कि कुंभ के दौरान होनेवाली भीड़ की वार रूम से मानिटरिंग की जा रही है। सुबह से देर रात तक हर ट्रेन पर नजर रखी जा रही है। भीड़ बढ़ते ही मुख्यालय से बात कर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

    धनबाद से अब तक कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी है। माघी पूर्णिमा और शिवरात्रि से पहले ट्रेनों की स्थिति की मानिटरिंग कर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    धनबाद से टुंडला के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन

    12 फरवरी को माघी पूर्णिमा है। इस वजह से सोमवार को यात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रख कर धनबाद से टुंडला के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई। धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा जैसे स्टेशन पर ठहराव के साथ ट्रेन चली। इससे पहले रविवार को भी धनबाद से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई।