Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान

    Indian Railways News बिहार का एक और नया रेलवे स्टेशन अशोकधाम बनकर तैयार हो गया है। यह स्टेशन लखीसराय जिले में है। दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को इस स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि यहां जल्द ही ट्रेनों का ठहराव होगा। उन्होंने यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का भी निर्देश दिया। अशोकधाम का मंदिर बिहार में फेमस है।

    By Suman Kumar Suman Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार का अशोकधाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। Biha Train News बिहार के लखीसराय का अशोकधाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को किऊल-मोकामा रेलखंड स्थित अशोकधाम रेलवे स्टेशन एवं किऊल-झाझा रेलखंड स्थित वंशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर जल्दी ही ट्रेनों का ठहराव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टेशन से बेगूसराय से लेकर पटना तक के लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। बता दें कि गांड़ी के चलने के बाद से अशोकधाम बिहार में फेमस पर्यटन स्थल बन जाएगा।

    यात्री सुविधाओं का जल्दी से विस्तार करने का निर्देश

    संबंधित पदाधिकारियों को अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जल्दी से विस्तार करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने अशोकधाम स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

    टिकट काउंटर से लेकर यात्री शेड बनाने का निर्देश जारी

    इसके अलावा उन्होंने अशोकधाम स्टेशन पर टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया। ताकि ट्रेनों का ठहराव होने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा डीआरएम ने वंशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

    पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश

    उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटी, किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अलावा अशोकधाम स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद डीआरएम झाझा के लिए निकल गए।

    प्रयागराज से लौटने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, जाने में थोड़ी राहत

    दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच स्थित बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में बुधवार को अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि स्टेशन परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो गया।

    सुबह से शाम तक पश्चिम दिशा से आने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रही, जिससे यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। दैनिक यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में हल्की राहत दिखी, तो उधर से लौटने वाली ट्रेनों में स्थिति और अधिक खराब हो गई है।

    भारी भीड़ होने के चलते स्टेशन पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी

    भीड़ बढ़ने के कारण स्टेशन पर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। सुबह काशी-पटना पैसेंजर के आगमन के समय, कुंभ मेले से एक विशेष ट्रेन भी पहुंची, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। पटना जाने वाले यात्री काशी-पटना पकड़ने के लिए उत्सुक थे, जबकि कुंभ से लौटे यात्री, जिन्हें पूरब की ओर जाना था, प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बढ़े।

    प्लेटफार्म पर जगह कम होने के कारण कई यात्री विपरीत दिशा में खड़े होकर ट्रेनों में चढ़ने का प्रयास करते दिखे। माघ पूर्णिमा के कारण भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई थी, क्योंकि विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु रामरेखा घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे और वे भी स्टेशन परिसर में जमा हो गए थे।

    यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे प्रशासन के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, भीड़ की यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रहने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट

    Bihar Train Accident: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, 80 KM/H की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप