Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, 80 KM/H की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 02:24 PM (IST)

    Munger News भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी खड़िया पिपरा हाल्ट के पास दो भागों में बंट गई। घटना का कारण कपलिंग में आई खराबी बताया गया है। ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद दो अप मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

    Hero Image
    मुंगेर में मालगाड़ी 2 भागों में बंटा (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Munger News: भागलपुर जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित खड़िया पिपरा हाल्ट के पास शनिवार को अप लाइन से भागलपुर से जमालपुर की ओर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थ्रू जा रही मालगाड़ी कपलिंग खुलने के कारण दो भागों में बंट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर व गार्ड की सूझ-बूझ के कारण माल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस घटना में अन्य रेलगाड़ी सहित आम जन को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    कपलिंग में आई खराबी के कारण घटी घटना

    सूचना के बाद दो अप मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजहंस ने बताया कि मालगाड़ी के कपलिंग में आई खराबी के कारण यह घटना हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। न ही किसी का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे भागलपुर से एक मालगाड़ी जमालपुर की तरफ जा रही थी।

    सुल्तानगंज स्टेशन क्रॉस करने के बाद खड़िया पिपरा रेलवे हाल्ट के समीप इंजन सहित मालगाड़ी का 10 वैगन आगे निकल गया। मालगाड़ी का 10 वैगन कल्याणपुर स्टेशन और शेष वैगन को सुल्तानगज स्टेशन लाया गया। खड़िया पिपरा हाल्ट के समीप संपर्क फाटक भी बंद रहा। ऐसे में शाहपुर से अकबरनगर की तरफ जाने वाला वाहन भी फंसे रहे।

    11 बजे मालगाड़ी को बंटे वैगन को जोड़कर रवाना किया गया। इस दौरान मालदा- किऊल इंटरसिटी, भागलपुर- जमालपुर पैसेंजर, बांका इंटरसिटी, दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी प्रभावित हुई।

    Begusarai News: बेगूसराय के डीएम को बनाया बंधक, आधा दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची; एसपी भी मौजूद

    BPSC Exam News: प्रश्नपत्र को लेकर BPSC परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा