Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam News: प्रश्नपत्र को लेकर BPSC परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 01:52 PM (IST)

    बिहार में आज 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा चल रही है। लेकिन अब यहां प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने बवाल काट दिया है। परीक्षार्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि कई छात्र प्रश्नपत्र लेकर बाहर निकल गए। कई परीक्षार्थी तो परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद प्रश्नपत्र लेकर टहलते नजर आए। अब इस मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।

    परीक्षा केंद्र के बाहर बीपीएससी परीक्षार्थियों का हंगामा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को शुरू हुई BPSC की परीक्षा के कुछ ही देर बाद केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया। परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकल आए और जमकर बवाल काटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को पहले तो किसी को बाद में प्रश्नपत्र देने का आरोप

    इनका कहना है कि कुछ कमरे में प्रश्न पत्र दे दिया गया और कुछ कमरे में 20 मिनट बाद प्रश्न पत्र दिया गया है।परीक्षरथियों का कहना था की बिहार लोक सेवा आयोग जहां एक मिनट लेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने देता है वहां लेट से प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद प्रश्नपत्र लेकर बाहर टहलते नजर आए।

    912 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आज एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है। इसके लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किए हैं।

    प्रदेश में हो रही परीक्षा को लेकर साइबर सेल व आर्थिक अपराध यूनिट को भी सक्रिय किया गया है। सरकार के स्तर पर भी परीक्षा की मानिटिरिंग की जा रही है। इसके लिए ईओयू भी सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर चुकी है। बता दें कि बीपीएससी ने साफ कर दिया था कि परीक्षा केंद्र पर 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा इसके बाद प्रवेश नहीं दी जाएगी। वहीं प्रश्नपत्र लीक को लेकर भी बीपीएससी और बिहार सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए थे।

    शेखपुरा में बीपीएससी परीक्षा को लेकर चली छापामारी

    शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में संचालित होटल में गुरुवार की देर रात्रि में छापामारी की गई । छापामारी का नेतृत्व आदर्श थाना के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया। विभिन्न होटलों में ठहरे हुए लोगों के बारे में होटल संचालक से जानकारी ली। छापेमारी आज होने वाले बीपीएससी की परीक्षा को लेकर की गई।

    संदिग्ध लोगों के छानबीन की गई। बता दें कि कदाचार रहित परीक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती देखी जा रही है। इसी के तहत होटल में छापेमारी कर यहां ठहरे हुए लोगों की जानकारी ली गई। होटल के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी पुलिस ने छापेमारी की।

    Begusarai News: बेगूसराय के डीएम को बनाया बंधक, आधे दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची; एसपी भी मौजूद

    Bihar News: केके पाठक ने भेजी एक चिट्ठी, बिहार के अधिकारियों को मिल गई खुशखबरी, ये है पूरा प्लान