Begusarai News: बेगूसराय के डीएम को बनाया बंधक, आधा दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची; एसपी भी मौजूद
Begusarai News बेगूसराय लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में झुग्गी वासियों ने संग्रहालय को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया। घंटे भर बाद एसपी मनीष के पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित निकाला गया। वहीं आधा दर्जन थाने की पुलिस छुड़ाने पहुंची थी। डीएम को सकुशल छुड़ा लिया गया।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Begusarai News: बेगूसराय लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में झुग्गी वासियों ने संग्रहालय को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया।
इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया। घंटे भर बाद एसपी मनीष के पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित निकाला गया। लोगों को कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया।
आधा दर्जन थाने की पुलिस पहुंची
इसके बाद बेगूसराय जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। सुबह एक तरफ रेल पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, वहीं, दूसरी तरफ डीएम संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इसी क्रम में आक्रोशित लोगों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया।
सैकड़ों की भीड़ ने घंटे भर से अधिक घेरे रखा। लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए। साथ ही सात थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
एसपी, डीएपसी, बीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद
मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ रविशंकर कुमार समेत पुलिस लाइन से पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को हटाया गया उसके बाद डीएम के गाड़ी को वहां से निकाल कर रवाना किया गया।
मौके पर मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह,सदर डीएसपी सुबोध कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, लोहिया नगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कौन हैं आईएएस तुषार सिंगला
- तुषार सिंगला वर्तमान में बेगूसराय के डीएम के रूप में पद स्थापित हैं
- तुषार सिंगला ने 2014 में 86 रैंक लेकर यूपीएससी परीक्षा पास की थी
- IIT दिल्ली से Be ( बैचेलर ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड पॉवर इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त की
- साल 2013 में तुषार सिंगला ने भारत की सबसे कठिनतम UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की थी
- पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी
- तुषार सिंगला ने IPS अधिकारी नवजोत सिमी से लव मैरिज रचाई है।
- तुषार सिंगला की लव स्टोरी भी काफी रोमांचक है।
- तुषार सिंगला की लाइफ से कई प्रेरणादायक चीजें सीखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।