Saharsa News: 'मैं जीजा से ही शादी करूंगी...', फिर मां-पिता और नानी ने रेत दिया बेटी का गला; पुलिस भी सन्न
Saharsa News सहरसा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां माता-पिता और नानी ने मिलकर बेटी का गला रेत दिया। मामाला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने बड़े जीजा से प्यार करती थी और शादी करने पर अड़ गई थी। जब इस बात का पता उसके घरवालों को चला तो बवाल मच गया।
जागरण संवाददाता, सहरसा। Saharsa News: सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के ऐनी शमशान के समीप एक युवती की गला रेतकर की गई हत्या का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। युवती की हत्या उनकी मां-पिता ने नानी के साथ मिलकर कर दी थी। मामले में तीनों को गिरफ्तार कर एक विधि विरद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। घटना के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
सदर थाना में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को बताया कि सात दिसंबर को सूचना मिली कि महिषी थाना क्षेत्र के ऐनी गांव के कृष्णानगर शमशान के समीप खेत में एक युवती जख्मी हालत में है। सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद युवती की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर नौ निवासी बुचन शर्मा की पुत्री ललिता कुमार उर्फ फोकसी के रूप में की गई।
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य का संकलन किया गया। जबकि जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। युवती की हालत गंभीर रहने पर सदर अस्पताल से दरभंगा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की माैत हो गई। युवती के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
जबकि पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया। गठित टीम में महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, पुअनि सुनील कुमार, सुष्मिता कुमारी व अन्य शामिल थे। टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त युवती के पिता बुच्चन शर्मा, मां उर्मिला देवी उर्फ भावो देवी, नानी अलोधन देवी को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि युवती अपनी बड़ी बहन के पति के साथ ही रहना चाहती थी। एक माह तक उसके साथ रह भी चुकी थी। जबकि युवती के स्वजन उसकी शादी दूसरे जगह करवाना चाहते थे।
युवती द्वारा दूसरी जगह शादी करने की बात से इंकार कर दिए जाने के बाद आक्रोश में आकर इस घटना में अंजाम दिया गया। मौके पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, पुअनि सुष्मिता कुमारी, सुनील कुमार, अमरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।