Bihar News: प्रेम प्रसंग में सनकी आशिक ने भाई की साली को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारा चाकू
बिक्रमगंज रोहतास में एक सनकी आशिक ने अपने बड़े भाई की साली से प्यार के चक्कर में बड़ा कांड कर दिया। उसने पहले 20 वर्षीय लड़की की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर खुद पर भी चाकू से वार कर दिया। इस घटना में लड़की की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। बड़े भाई की साली से प्यार कर बैठे ससुराल आए सनकी आशिक ने पहले बड़ा कांड कर दिया। युवक ने पहले भाई की साली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, फिर खुद पर भी चाकू से वार कर दिया। घर वाले दोनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने लड़के को प्राथमिक उपचार के बाद दावथ सीएचसी से सासाराम रेफर कर दिया। यह घटना दावथ गांव की है। यह घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे की है।
प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद
घटना के संदर्भ में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले का कारण प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया कि दावथ निवासी ललन पाल की बड़ी पुत्री की शादी भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के मधुरा निवासी विमल पाल के पुत्र पप्पू पाल से हुई थी। इसके बाद उनके दामाद का भाई दीपू पाल रिश्तेदार होने के कारण उनके परिवार के संपर्क में आ गया और अपने बड़े भाई की साली सोनी कुमारी से प्यार करने लगा।
एसडीपीओ ने बताया कि दीपू पाल सोमवार की शाम अपने भाई के ससुराल आया था। इसी बीच मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर अनबन हुई तो दीपू पाल ने अपने भाई की साली व अपनी प्रेमिका 20 वर्षीय सोनी कुमारी पर हमला कर दिया और खुद को भी चाकू मार लिया।
घर वाले दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सोनी को मृत करार दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी दीपू को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सासाराम रेफर कर दिया है।
लड़की के शव का होगा पोस्टमार्टम
दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है और युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Purnia News: पहले पी शराब, फिर युवक ने बकरी के साथ कर दिया गंदा काम
ये भी पढ़ें- सहेली के साथ BF से मिलने गई थी GF, गुस्से में प्रेमी ने कर दी हत्या; पुलिस के सामने कबूला जुर्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।