Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown: 'दूधिया' बन बाइक से घूम रहा था युवक, डिब्बा खुलवाया तो पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए हंसी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2020 12:54 PM (IST)

    Coronavirus गाजियाबाद में पुलिस से बचने के लिए लोग अजीबो-गरीब बहाने बना रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दूधिया बनकर घूम रहा था।

    Lockdown: 'दूधिया' बन बाइक से घूम रहा था युवक, डिब्बा खुलवाया तो पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए हंसी

    गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। वाहन नहीं मिलने पर लोग पैदल ही आ और जा रहे हैं। कुछ लोग जरूरी कार्यों से बाहर आ रहे हैं, जबकि अधिकांश शौकिया घूमने के लिए कोई न कोई वजह बता रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने विजयनगर क्षेत्र से ऐसे ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दूधिया बनकर घूम रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दूध का डिब्बा खुलवाया तो उसकी चोरी पकड़ी गई। डिब्बे में दूध की एक बूंद भी नहीं थी। इतना ही नहीं डिब्बे के अंदर जंग लगी हुई थी। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर बाइक को सीज कर दिया।

    डिब्बे और लटकाने के तरीके से हुआ शक

    विजयनगर थाने के एसएसआइ इमाम जैदी ने बताया कि वह टीम के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक में बैरिकेडिंग लगा चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की नई स्प्लेंडर बाइक पर सवार हो बम्हैटा निवासी विक्रम नाम का युवक आया और दूध की सप्लाई के लिए बैरिकेडिंग हटाने को कहा। इमाम जैदी के मुताबिक बाइक बिल्कुल नई थी, जैसी आम दूधियों की नहीं होती। डिब्बा और इसे बाइक पर लटकाने का तरीका भी अलग था।

    पुलिसकर्मी ने भी नहीं रोक सके हंसी

    पुलिस के कहने पर विक्रम ने डरते-डरते डिब्बा खोला। डिब्बे के अंदर देख मौके पर मौैजूद पुलिस वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, क्योंकि डिब्बे में अंदर पूरी तरह जंग लगी हुई थी। एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि पुलिस पूछताछ में विक्रम लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की कोई भी सही वजह नहीं बता पाया। उसके मुताबिक वह दूधिया बनकर घूमने निकला था। इस कारण बाइक को सीज कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ शांतिभंग की धारा के तहत चालान किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः CoronaVirus: हरियाणा में युवक ने की Online शादी, वीडियो कॉल कर कहा 'तुम मुझे कबूल हो'

    खोड़ा में सबसे ज्यादा एफआइआर

    लॉकडाउन में बाधा बने लोगों के खिलाफ पुलिस आइपीसी की धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज कर रही है। सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक 22 घंटे में जिले भर में 110 केस दर्ज किए गए, जिनमें 494 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 2838 वाहनों का चालान किया और 101 वाहन सीज किए गए। जिले के 18 थानों में से खोड़ा में सबसे ज्यादा 14 मुकदमे दर्ज किए गए तो वहीं भोजपुर में लोगों ने लॉकडाउन को सबसे ज्यादा समर्थन दिया। यहां उल्लंघन का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ। हालांकि 116 वाहनों का चालान किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः  Coronavirus: नोएडा में कोरोना का एक और मरीज आया सामने, पूरी सोसायटी सील

    शाहीन बाग में सड़क खाली कराने पर लोग खुश, फूल देकर किया पुलिसकर्मियों का स्वागत

    comedy show banner
    comedy show banner