गाजियाबाद के चिन्मय शुक्ला ने 66 KG जूनियर वर्ग में जीता रजत, पावर लिफ्टिंग में बढ़ाया देश का मान
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 के चिन्मय शुक्ला ने एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। जापान में आयोजित इस प्रतियोगिता में चिन्मय ने 66 किलोग्राम जूनियर वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने डेड लिफ्ट और स्क्वाट लिफ्ट में भी पदक जीते। चिन्मय पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वसुंधरा सेक्टर-पांच की आलिव काउंटी सोसायटी के चिन्मय शुक्ला ने एशियन-अफ्रीकरण पेसिफिक क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में रजत पदक अपने नाम कर गाजियाबाद के साथ देश का नाम भी रौशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच से 13 जुलाई तक जापान के हिमेजी शहर में किया गया था। वापस लौटने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
नेमोतो को स्वर्ण पदक
चिन्मय ने बताया कि उन्होंने 66 किलोग्राम जूनियर वर्ग में खेलते हुए यह पदक हासिल किया है। जापान के नेमोतो को स्वर्ण पदक के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा। नेमोतो ने 610 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक और चिन्मय ने कुल 605 किलोग्राम उठाकर रजत पदक जीत भारत का नाम रौशन किया। वहीं, ताइपे चाइना के चेन वाई ने कुल 582.5 किग्रा उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: मानसून से पहले नहीं जागा बिजली विभाग, अब टहनियों से उलझीं तारे बन रही फाल्ट की वजह
डेड लिफ्ट श्रेणी में सर्वाधिक
इसके अलावा चिन्मय ने डेड लिफ्ट श्रेणी में सर्वाधिक 260 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक व स्क्वाट लिफ्ट में 220 किग्रा उठाकर कांस्य पदक भी प्राप्त किया है। इस तरह इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुल तीन पदक अपने नाम किए। उनके पिता विजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ये उनकी मेहनत व कोच के कारण ही संभव हो सका है। खिलाड़ी चिन्मय के पिता विजेंद्र कुमार शुक्ला सेवानिवृत्त अपर आयुक्त राज्य कर हैं। उनकी माता अर्चना शुक्ला गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बच्चों का कद बढ़ाने की कवायद तेज, 11625 नाटे बच्चे चिन्हित; कद बढ़ाने को सौ नोडल तैनात
पहले भी प्रदेश व नेशन स्तर पर जीते कई पदक
इससे पहले वह चिन्मय वर्षा 2024 व 2025 में उत्तर प्रदेश राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर चुके हैं। दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित एशिया चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं, जिले स्तर पर भी विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक अपने नाम किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।