Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बच्चों का कद बढ़ाने की कवायद तेज, 11625 नाटे बच्चे चिन्हित; कद बढ़ाने को सौ नोडल तैनात

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में नाटे बच्चों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। साल 2030 तक कुपोषण खत्म करने के लक्ष्य के साथ जिले में 11625 नाटे और कमजोर बच्चे चिन्हित किए गए हैं। बच्चों का कद बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और वजन लंबाई की जांच के साथ न्यूट्रीशन बांटा जाएगा।

    Hero Image
    भोजपुर में एक घर पर बच्चे का वजन मापति स्वास्थ्यकर्मी। सौ. स्वास्थ्य विभाग

    मदन पांचाल, गाजियाबाद। शादी के लिए लड़का छैल छबीला और लंबा चाहिए। बहू देखने को भी अधिकांश लोग फीता लेकर घर से निकलते हैं, लेकिन शिशुओं की देखभाल करते समय इस बात का कतई ध्यान नहीं रखते हैं।

    शाासन के निर्देश पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में पता चला है कि गाजियाबाद में हर साल नाटे बच्चों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्र सरकार की मंशा है कि साल 2030 तक कुपोषित बच्चों की संख्या खत्म कर दी जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को ध्यान में रखकर जिले में 11,625 नाटे और बेहद कमजोर(लो बर्थ वेट)बच्चे चिन्हित किये गये हैं। यह केवल अधिकतम नाटे वाले सौ क्षेत्रों के बच्चों की संख्या है। अन्य क्षेत्रों में सर्वे जारी है। इन बच्चों का कद बढ़ाने को पहली बार नोडल अधिकारी तैनात करते हुए सेहत संवारने की कवायद तेज कर दी है।

    वजन और लंबाई चेक करते हुए बच्चों की सेहत ठीक कराने को न्यूट्रीशन भी बांटा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इन सौ क्षेत्रों को कुपोषित बच्चों के मामले में अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है।

    कद बढ़ाने को लेकर आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा सरकारी स्कूल के अध्यापक, ग्राम पंचायत और पटवारी तक की जिम्मेदारी तय की जा रही है। बच्चों की घर तक निगरानी होगी।

    पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में नाटेपन(स्टंटिंग) की दर को 40 प्रतिशत तक घटाने को लेकर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि संभव अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। बच्चों की सूची सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेज दी गई है।

    नाटे(स्टंटिंग)बच्चों वाले टाप टेन क्षेत्रों का विवरण

    क्षेत्र नोडल नाटे बच्चे
    उस्मान गढ़ी नीता पांडेय 224
    नाहल सोहेल अली 207
    कल्लूगढ़ी लवली शर्मा 188
    गरिमा गार्डन शगुन 164
    अर्थला अनुदेश 157
    कलछीना प्रथम अंजू लता 156
    बाल्मीकि बस्ती शबा परवीन 154
    डबारसी प्रथम शालिनी शर्मा 153
    डबारसी द्वितीय शालिनी शर्मा 152
    कलछीना तृतीय अंजू लता 146

    इन इलाकों में भी मिले अधिकतम नाटे(स्टंटिंग) बच्चे

    अर्थला,मवई,सुदामापुरी,भीमनगर,दीनदयालपुरी,शहीदनगर,दौलतपुरा,शाहपुर बम्हैटा,साहिबाबाद,जनकपुरी,विजयनगर,गारिमागार्डन,सेवानगर,मामराजनगर,शंकरपुरी,करहैडा,घूकना,रजापुर,कलछीना,त्यौड़ी,भोजपुर,बिशोखर,गदाना,सीकरी खुर्द,मछरी,लंकापुरी,फरूखनगर,बुद्धनगर,संगमविहार,खोड़ा,संतोषीविहार,बागरनप,असालतनगर,नेकपुर,शहबिस्वा,धेधा,इंदरगढ़ी, भूड़गढ़ी

    comedy show banner
    comedy show banner