गाजियाबाद के निवाडी में बनेगी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज, खिलाड़ियों को हॉस्टल सहित मिलेंगी कई सुविधाएं
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निवाड़ी में 10 एकड़ भूमि पर विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण करेगा। इस रेंज का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा जिसमें खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल रनिंग ट्रैक और मल्टीपर्पज हॉल जैसी सुविधाएं होंगी। इसका उद्देश्य गाजियाबाद को शूटिंग स्पोर्ट्स का केंद्र बनाना और युवाओं को बेहतर निशानेबाज के रूप में तैयार करना है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। निवाड़ी में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। यहां करीब 10 एकड जमीन पर जीडीए अत्याधुनिक सुविधायुक्त विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण कराएगा। इसके लिए सोमवार को जीडीए सभागार में प्रस्तुतिकरण दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि निवाड़ी में प्रस्तावित विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में शूटिंग स्पोर्टस का गाजियाबाद हब बन सके। शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण लेने वाले देश दुनिया में नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने बताया कि 10 एकड़ में विकसित की जाने वाली शूटिंग रेंज परिसर में रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इसके अलावा रेंज परिसर में इंटीग्रेटिड मल्टीपर्पज हाल, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा और खेलों के अन्य संसाधन भी मुहैया होंगे।
पीपीपी मॉडल पर होगा रखरखाव
शूटिंग रेंज का निर्माण टेंडर की प्रक्रिया अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग रेंज के निर्माण का अनुभव प्राप्त संस्था से कराया जाएगा। निवाडी में बनने वाले शूटिंग रेंज का रखरखाव और संचालन के दायित्व पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज के निर्माण का उद्देश्य गाजियाबाद औैर आसपास के युवाओं को बेहतर निशानेबाज के तौर पर तैयार करना होगा। ताकि वह देश का नाम दुनिया में रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज और उसमें प्रस्तावित दूसरी अति आधुनिक सुविधाओं को लेकर लागत का आंकलन कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।