Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मानसून से पहले नहीं जागा बिजली विभाग, अब टहनियों से उलझीं तारे बन रही फाल्ट की वजह

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:18 AM (IST)

    गाजियाबाद में मानसून आते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है क्योंकि पेड़ों की टहनियां तारों से टकरा रही हैं। नंदग्राम के लोगों ने निगम से शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। कई इलाकों में पेड़ों की छंटाई नहीं हुई है जिससे ट्रांसफार्मर खतरे में हैं। स्थानीय लोग परेशान हैं और अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    मानसून से पहले नहीं जागा विभाग, अब टहनियों से उलझीं तारे बन रही फाल्ट की वजह

    लक्ष्य चौधरी, गाजियाबाद। मानसून की दस्तक के साथ ही शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण पेड़ों की टहनियों की छटाई न होना है, जो वर्षा और हवा में बिजली के तारों से टकरा रही हैं। नतीजा, बार-बार शार्ट सर्किट और ट्रिपिंग की परेशानी सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की टीम ने जब पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि नंदग्राम के कई इलाकों में पेड़ों की छंटाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार निगम से शिकायत की गई। लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

    निगम द्वारा मानसून से पहले बिजली के उपकरणों और लाइनों की सुरक्षा के लिए पेड़ों की छंटाई की जाती है। लेकिन इस बार लापरवाही ने लोगों को परेशान कर दिया है।

    सीन-1

    नंदग्राम के आर ब्लाक में विद्युत खंभे पर तारों के बीच टहनियां

    नंदग्राम के आर ब्लाक में बिजली के खंभे पर पेड़ की टहनियां इस कदर उलझी हुई हैं। कि वर्षा और तेज हवा के दौरान यह टहनियां बिजली के तारों से टकरा जाती हैं, जिससे अक्सर शार्ट सर्किट और बिजली ट्रिपिंग की समस्या पैदा होती है।

    सीन- दो

    नंदग्राम के एफ ब्लाक स्थित मदर डेयरी पार्क के पास टहनियों में छिपा ट्रांसफार्मर

    एफ ब्लाक मैन रोड़ स्थित मदर डेयरी पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर पेड़ की टहनियों ने घेरा बना लिया है। वर्षा के दिनों में टहनियां ट्रांसफार्मर से लग जाती हैं और फाल्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार चिंगारी निकलने और आवाजें आने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की है।

    सीन- तीन

    नंदग्राम बी ब्लाक पार्क के पास ट्रांसफार्मर के अंदर उग आए पौधे

    नंदग्राम बी ब्लाक पार्क के पास ट्रांसफार्मर के सुरक्षा गार्ड के भीतर ही पौधे उग आए हैं। वर्षा के समय नमी और घास-फूस के कारण फाल्ट की आशंका और भी बढ़ जाती है। यहां तक कि कई बार ट्रांसफार्मर से धुआं उठते हुए भी देखा गया है।

    क्या बोले स्थानीय लोग?

    कई बार विद्युत निगम से पेड़ों की छंटाई कराने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्षा के दौरान घरों की बिजली घंटों गुल रहती है।

    - नरेंद्र, निवासी नंदग्राम

    छोटे बच्चे यहां पार्क में खेलते हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर की हालत देख डर लगता है। एक बार तो जोरदार आवाज के साथ पूरे इलाके की बिजली चली गई थी।

    - मंजू, निवासी नंदग्राम

    इस संबंध में जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है, तो टीम द्वारा खंभों और ट्रांसफार्मरों पर पेड़ों की छटाई कराई जाएगी।

    - संदीप सिंह, अधिशासी अभियंता

    comedy show banner
    comedy show banner