Bulldozer Action: 10 KM तक जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त; मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद के इंदिरापुरम में विकास कार्यों की शुरुआत से पहले नगर निगम ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। तीन दिनी अभियान में 10 किलोमीटर के क्षेत्र से ठेली-पटरी वालों और बीच रास्ते में लगे जेनरेटर को हटाया गया। अभियान में पक्के निर्माण और अवैध रूप से स्थायी बने हुए खोखे भी हटाए गए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में विकास कार्यों की शुरुआत से पहले नगर निगम ने यहां के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण (Bulldozer Action) हटना शुरू कर दिया है।
बुधवार से तीन दिनी अभियान को शुरू करते हुए इंदिरापुरम के 10 किलोमीटर के क्षेत्र से ठेली-पटरी वालों, बीच रास्ते में लगाए जेनरेटर को हटाया गया।
काला पत्थर होते हुए एनएच 24 तक लगातार अभियान चला
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वार्ड संख्या 87, 81 और 97 के अतिक्रमण को हटाया गया है। हिंडन नदी से शुरू करते हुए काला पत्थर होते हुए एनएच 24 तक लगातार अभियान चला।
इंदिरापुरम के आंतरिक क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा
वहीं, मौके पर जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया और पुराने अतिक्रमण को हटाया गया। पक्के निर्माण और अवैध रूप से स्थायी बने हुए खोखे भी हटाए गए। अभियान में इंदिरापुरम के आंतरिक क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बीच गोहाना के 5 दोस्त बने 'मसीहा', बचाई कई जिंदगियां; बताया आंखों देखा हाल
कार्रवाई में पांचों जोन के जोनल प्रभारी और टीम शामिल रही
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, पांचों जोन के जोनल प्रभारी और टीम शामिल रही। निर्माण विभाग उद्यान विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम भी अभियान में शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें- 'CM नायब सैनी ने ढोंग किया... पानी पीकर यमुना में थूका', केजरीवाल ने X पर पोस्ट डालकर किया अटैक
24 बीघा जमीन पर गरजा बुलडोजर
गाजियाबाद में जीडीए की प्रवर्तन टीम ने दुहाई क्षेत्र में 24 बीघा जमीन पर विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी
बुधवार को जीडीए जोन-तीन की प्रवर्तन टीम सूर्या गार्डन के सामने 22 बीघा भूमि पर वीरेन्द्र चैधरी ऊर्फ लल्लू और मधुबन बापूधाम बंबा रोड दुहाई में परवेन्द्र सिंह द्वारा दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर पहुंची।
चेतावनी के बाद टीम वापस लौट गई
यहां टीम ने अवैध कालोनियों के लिए बनाई गई चारदीवारी, सड़क और विद्युत पोल को बुलडोजर से ध्वस्त किया। इसका कालोनाइजर ने अपने साथियों के साथ विरोध किया। पुलिस टीम की मौजूदगी में कार्रवाई के बाद दोबारा निर्माण न करने की चेतावनी के बाद टीम वापस लौट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।