इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना गाजियाबाद की महिला को पड़ा भारी, युवक ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
गाजियाबाद में एक महिला को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती भारी पड़ी। युवक ने होटल में संबंध बनाते हुए महिला के वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर द ...और पढ़ें

गाजियाबाद में युवती से दोस्ती कर युवक ने किया ब्लैकमेल। फाइल फोटो
विनीत कुमार, गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवासी महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती भारी पड़ी। 40 वर्षीय महिला से पहले युवक ने दोस्ती कर होटल बुलाकर संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपित ने महिला के फोटो और वीडियो ले लिए।
इनके सहारे आरोपित महिला को ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया जिसमें आरोपित के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हुई। इसके बाद भी युवक ने महिला से मिलना जारी रखा और माफी मांगने के बाद मुलाकात जारी रखी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के 10 एकल और शिक्षक विहीन विद्यालयों को मिले शिक्षक, 12 अब भी समायोजन के इंतजार में
कई बार संबंध बनाकर बनाया वीडियो
महिला का आरोप है कि नए बस अड्डे के पास स्थित होटल में आरोपित ने कई बार संबंध बनाकर वीडियो तैयार कर लिए हैं। आरोपित उनसे 45 हजार रुपए और गहने भी ले चुका है। पीड़िता का कहना है कि युवक अब और रुपए मांग रहा है।
यह भी पढ़ें- NCR में आशियाना बनाने का सपना होगा पूरा, जीडीए की नई टाउनशिप की DPR और लेआउट पर काम शुरू; क्या है स्कीम
रुपए न देने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।