Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे का कहर: डीएमई और ईस्टर्न पेरिफेरल पर चार जगहों पर भिड़ीं कई गाड़ियां

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 09:46 AM (IST)

    गाजियाबाद में कोहरे के कारण डीएमई और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चार स्थानों पर कई वाहन आपस में टकरा गए। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से यह द ...और पढ़ें

    Hero Image

    घने कोहरे के बीच हाईवे पर कई वाहन टकरा गए। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में रविवार को घने कोहरे का कहर देखने को मिला। सीजन के पहले घने कोहरे में बीते चार घंटे में जिले में पांच स्थानों पर कई वाहन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर आपस में टकरा गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर भोजपुर और मसूरी थाना क्षेत्र में तीन हादसे हुए हैं। जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी वाहन टकराने की सूचना है। हालांकि किसी भी हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

    Eastern Peripheral Expressway collision (2)

    पुलिस का कहना है कि अधिकांश हादसे ओवरटेकिंग के दौरान हुए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटे रहे। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई की टीम 10 से ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग-अलग स्थानों से हटा चुकी है। चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, शनिवार को घने कोहरे से दृश्यता कम होने से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो स्थानों पर आगे-पीछे चल रहे 18 वाहन टकरा गए थे।
    इससे कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। करीब दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।


    यह भी पढ़ें- UP Fog Accident : यूपी में कोहरे में तेज रफ्तार बनी काल, 3 जिलों में 6 वाहन भिड़ने से 3 की मौत, 7 घायल

    यह भी पढ़ें- घने स्मॉग की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी बेहद कम; ग्रेप-4 के तहत लगीं ये पाबंदियां

    यह भी पढ़ें- कोहरे की चादर से ढका उत्तर भारत, दिल्ली से बिहार तक गिरा तापमान; इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट