गाजियाबाद में किराया मांगने पर मकान मालकिन का मर्डर, सूटकेस में भरकर बेड में छिपाई लाश
गाजियाबाद में किराया मांगने पर एक मकान मालकिन की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने लाश को सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही ह ...और पढ़ें
-1766043185444.webp)
वारदात के बाद सोसायटी के बाहर जुटे लोग। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां किराया मांगने पर एक मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने लाश को सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात से राजनगर इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
18 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर दिया था फ्लैट
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चार महीने से किराया न देने वाले किरायेदार दंपती ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की हत्या कर शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपा दिए। मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। उनके पति उमेश शर्मा के सोसायटी में दो फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट उन्होंने संजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को आठ महीने पहले 18 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर दिया था।

दीपशिखा की फाइल फोटो।
तीन–चार महीनों से किराया न मिलने पर दीपशिखा बुधवार शाम किराया मांगने गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। घरेलू कामगार को शक होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें वह किरायेदारों के टावर में जाती दिखीं, पर बाहर नहीं आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां बेड के नीचे रखे सूटकेस से शव बरामद हुआ। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के अनुसार आरोपित दंपती हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- साहिबाबाद: दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी से झगड़ के बाद सौतेले पिता ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची की कर दी हत्या
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, पुलिस ने फरीदाबाद और दिल्ली के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: फ्लैट की बालकनी से कूदकर दी जान, जांच में सामने आई वजह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।