Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: फ्लैट की बालकनी से कूदकर दी जान, जांच में सामने आई वजह

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 02:32 PM (IST)

    गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में शालीमार सिटी में 10वीं की छात्रा ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर। सौजन्य- freepik

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के शालीमार सिटी की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। किशोरी 10वीं की छात्रा थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुरुआती पूछताछ में पढ़ाई के तनाव के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:25 बजे डायल 112 पर सोसायटी निवासी जसदीप सिंह की बेटी इकप्रीत कौर (15) के बालकनी से कूदने की सूचना मिली थी।

    पुलिस ने मौके से घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि जब स्वजन से बात की गई तो पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव में होने की बात भी पता चली। मामले में जांच की जा रही है।