हरनंदीपुरम योजना के लिए किसानों से सीधे करें जमीन की खरीद, GDA उपाध्यक्ष ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने हरनंदीपुरम योजना के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदने के निर्देश दिए हैं। किसानों और जीडीए के बीच किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं होगा। जीडीए ने योजना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
-1761624408121.webp)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हरनंदीपुरम योजना के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा सीधे किसान से जमीन की खरीद की जाए। किसान और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में बीच में किसी का हस्तक्षेप न होने दिया जाए। यह निर्देश गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को जीडीए कार्यालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
उन्होंने ओएसडी प्रथम को निर्देश दिए कि वह फील्ड में जाकर किसानों से सीधे संवाद करें। योजना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए जीडीए द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पहल पोर्टल को अधिक सार्थक बनाने के लिए सभी योजनाओं के आवंटियों को पत्र भेजे जाएं, पत्र में प्राधिकरण में उपलब्ध रिकार्ड और मोबाइल नंबर को उल्लेख किया जाए।
जिन आवंटियों के मोबाइल नंबर प्राधिकरण में अपडेट नहीं हैं, वह अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें। जिससे कि उनको प्राधिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही मिल सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं का एक - एक ले आउट लेकर प्रापर्टी की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए।
यह भी पढ़ें- हरनंदीपुरम योजना भूमि अधिग्रहण और महायोजना 2031 पर जीडीए बोर्ड की लग सकती है मुहर, 20 मई को होगी मीटिंग
यह भी पढ़ें- NCR में घर चाहने वालों के लिए खुशखबरी, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आ रहा आशियाना बसाने का सुनहरा मौका, हरनंदीपुरम योजना को लेकर जमीन खरीद की प्रक्रिया होगी तेज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।