Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरनंदीपुरम योजना भूमि अधिग्रहण और महायोजना 2031 पर जीडीए बोर्ड की लग सकती है मुहर, 20 मई को होगी मीटिंग

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:46 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की बोर्ड बैठक में हरनंदीपुरम योजना के लिए भूमि अधिग्रहण और गाजियाबाद महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलने की संभावना है। इस योजना के तहत पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मधुबन बापूधाम योजना के संशोधित लेआउट को भी मंजूरी मिल सकती है जिससे किसानों को भूखंड मिल सकेंगे

    Hero Image
    हरनंदीपुरम योजना में भूमि अधिग्रहण और महायोजना 2031 का ड्राफ्ट होगा बोर्ड बैठक में शामिल।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेरठ मंडलायुक्त एवं जीडीए अध्यक्ष ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रस्तावित जीडीए की बोर्ड बैठक में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी मिलेगी। इसके बाद टाउनशिप के लिए जीडीए संबंधित गांव के किसानों से बात कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ करेगा। बोर्ड बैठक में इस बार गाजियाबाद महायोजना 2031 का ड्राफ्ट और मधुबन बापूधाम योजना के संशोधित लेआउट को भी मंजूरी मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण की 169वीं बोर्ड बैठक के लिए 23 प्रस्ताव तैयार किए हैं। मुख्य रूप से हरनंदीपुरम योजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मंजूरी का रहेगा, जिसमें पांच गांव की 336.8444 हेक्टेयर भूमि को किसानों से सर्किल रेट से चार गुना दर पर भूमि खरीदने का प्रस्ताव है।

    चंपत नगर का सर्किल रेट सबसे कम

    इन गांवों में मथुरापुर गांव की जमीन को सर्किल रेट 1020 रुपये प्रति वर्ग मीटर, भनेडा खुर्द गांव का सर्किल रेट 1,060 रुपये, शमशेरा गांव का सर्किल रेट 1,690 रुपये, नगला फिरोज मोहनपुर गांव का सर्किल रेट 1800 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जबकि इसमें चंपत नगर का सर्किल रेट सबसे कम 1,010 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसके लिए करीब ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    बोर्ड बैठक में मधुबन बपूधाम योजना के संशोधित लेआउट का प्रस्ताव भी रखा जाएगा, जिसमें 1093 किसानों को भूखंड देने के प्रस्ताव पर मोहर लगेगी। इसके बाद किसानों को जीडीए की ओर से भूखंड दिए जा सकेंगे और योजना का विकास होगा। गाजियाबाद महायोजना 2031 का ड्राफ्ट का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल किया जाएगा। मंजूरी के बाद यह ड्राफ्ट शासन को भेजा जाएगा। अन्य प्रस्तावों में प्राधिकरण की पहल योजना, हाईटेक टाउनशिप की प्रगति रिपोर्ट, राजनगर एक्सटेंशन की जोनल रोड तैयार करने और भू उपयोग परिवर्तन करने, पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को शेल्टर फीस से पूरा करने का प्रस्ताव भी शामिल होगा।

    अब मंगलवार को होगी बोर्ड बैठक

    जीडीए की 19 मई यानी सोमवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। जीडीए की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसके कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अब सोमवार की जगह अब बोर्ड बैठक 20 मई यानी मंगलवार को आयोजित होगी।