Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad Accident: प्रयागराज से वृंदावन आ रही बस हाईवे पर ट्रक से टकराई, 20 श्रद्धालु घायल; देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:08 PM (IST)

    Firozabad Accident News प्रयागराज से वृंदावन जा रही स्लीपर बस बुधवार सुबह 5.30 बजे मक्खनपुर में हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के उत्तरी 21 परगना जिले के निवासी हैं। ये संगम में स्नान के बाद वृंदावन जा रहे थे।

    Hero Image
    Firozabad Accident: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Accident: प्रयागराज से वृंदावन जा रही स्लीपर बस के चालक को बुधवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे झपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर मक्खनपुर में पायनियर चौराहे के पास हाईवे पर आगे जा रही ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में जिला उत्तर 24 परगना थाना देवगंगा गांव कोलसुर से करीब 60 यात्रियों को लेकर स्लीपर बस दस दिन की निकली।मंगलवार सुबह संगम में स्नान किया। इसके बाद मंगलवार रात बस वृंदावन के लिए निकली थी।

    चालक को झपकी आने की संभावना

    बुधवार की सुबह मक्खनपुर में हाईवे पर पायनियर चौराहे के पास पहुंची थी कि बस के चालक विश्वजीत पाल निवासी वादासत कोलकाता को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। यह देखकर आसपास के लोग पहुंचे। कंट्रोल रूम की सूचना पर मक्खनपुर पुलिस पहुंची। किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया।

    ये हुए हादसे में घायल

    घायल बस चालक विश्वजीत पाल, परिचालक अंबस अली और यात्रियों प्रसंजित खारा, तरुण विश्वास, तपस मंडल, रीता पोल, तपोसीगेन, सपना मंडल, मिनमोये मंडल, तपस मंडल, प्रिया जोनाखेडा, पापिया खड़ा, सुदीपा खड़ा, सोमिल खड़ा, शिखा भाबक, दीन बंधु भाबक, प्रीतम खड़ा, शूकुमार मंडल, तपती मंडल, गोविंद मंडल को शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत नाजुक है।

    थाना प्रभारी मक्खनपुर ने बताया कि चालक को झपकी आने से स्लीपर बस आगे जा रही ट्रक से जा भिड़ी। 20 लोग घायल, जिन्हें जिला अस्पताल शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है।

    ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में बरातियों ने की लड़ाई, दहशत में घाेड़ी से उतरकर भागा दूल्हा; पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

    ये भी पढ़ेंः Drivers Recruitment: मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती शुरू, पढ़िए क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

    शादी वाले घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, तीन महिलाएं झुलसी

    सविता नगर में बारात आने से एक दिन पहले बुधवार को शादी वाले घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। घर में हल्दी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था। आग में तीन महिलाएं झुलस गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

    नगर के सविता नगर निवासी अनिल कुमार की बेटी कंचन की गुरुवार को मध्य प्रदेश से बारात आनी है। एक दिन पहले घर में हल्दी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था। महिलाएं गैस पर खाना बना रहीं थीं। सुबह 11 बजे गैस सिलेंडर में गैस समाप्त हो गई। दूसरा सिलेंडर बदलते समय अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख महिलाओं की चीख निकल गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने महिलाओं को घर से बाहर निकाला।