Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 4.94 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण, किया गया भूमि पूजन

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 12:13 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्टेडियम का निर्माण होना है। जहानाबाद के बुढ़वां गांव में 4.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन हो गया है। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने शिलान्यास किया। इस स्टेडियम के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद का अभ्यास करने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, जहानाबाद। विकास खंड अमौली के बुढ़वां गांव में 494.47 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे ग्रामीण स्टेडियम का जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग को खेलकूद का अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने कहाकि स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन फतेहपुर बुढ़वां में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण करा रहा है। शनिवार को जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने हवन-पूजन के साथ शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि खेलकूद में रुचि रखने वाले जो युवा बाहर नहीं जा सकते थे, उनके लिए यह स्टेडियम वरदान हैं।

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, डा. रामभक्त वर्मा, विवेक अवस्थी, राजू सचान, धरमपाल, सनोज कुमार, आचार्य गंगाधर शुक्ल सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

    लेनदेन विवाद में महिला प्रधान के दरवाजे फायरिंग, वीडियो प्रचलित

    किशुनपुर : रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के दरवाजे पर शनिवार शाम चार पहिया वाहन से आए असलहाधारियों ने अपशब्द कहते हुए हवाई फायरिंग की। हंगामा व फायरिंग का वीडियो इंटरनेट में प्रचलित हो रहा है। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत में किरन देवी प्रधान हैं। इनके पति मुलायम यादव घर से बाहर थे। तभी कुछ लोग चार पहिया वाहन से दरवाजे पर पहुंच गए और महिला प्रधान से ससुर के बारे में पूछताछ करते हुए अपशब्द कहने लगे।

    प्रधान के विरोध करने पर असलहाधारियों ने हवाई फायर करना शुरू कर दिया। प्रधान के पति ने पुलिस को हमले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने चार पहिया वाहन सवार कुछ लोगों को असलहा समेत हिरासत में लिया है।

    प्रधान पति ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक भठ्ठा संचालक व उसके साथ आए लोग गाली-गलौज कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सिंह ने बताया कि फायरिंग की बात गलत है। रुपयों के लेनदेन का मामला है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को असलहों समेत हिरासत में लिया गया है। जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

    इसे भी पढ़ें: अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा, खाली कराए जाएंगे कब्जे; डीएम घनश्याम मीना ने जारी किए निर्देश