Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पड़ोसी युवक से अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट डाला था बहन को, भाई और उसका साथी दोषी करार

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 06:16 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में एक युवती की हत्या के मामले में भाई और उसके साथी को दोषी करार दिया गया है। युवती को अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी और चाकू से काटा गया था। अदालत ने दोनों दोषियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और सजा का ऐलान जल्द होगा। घटना 16 साल पहले हुई थी, मुकदमे के दौरान युवती के पिता और एक भाई की मौत हो चुकी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पड़ोसी युवक से अवैध संबंध के शक में बहन को कुल्हाड़ी और चाकुओं से काटकर मार डालने वाले भाई और उसके साथी को अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार दिया है। दोनों दोषियों के खिलाफ मंगलवार को सजा का फैसला सुनाया जाएगा। दोनों दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 16 वर्ष पहले हुई इस घटना में आरोपित युवती के पिता और एक अन्य भाई की मृत्यु हो चुकी है।

    कमालगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी शिवम ने 18 अक्टूबर 2009 को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 14 अक्टूबर को गांव के ही मलिखान सिंह की पुत्री रंजना उनके दरवाजे से गुजरते वक्त उसके भाई राजीव से बात करने लगी थी। रंजना के भाई संजय को अवैध संबंध होने का शक हुआ तो उसने रंजना के साथ मारपीट की। 16 अक्टूबर को दिल्ली में रहने वाला रंजना का भाई नंदू उर्फ बृजकिशोर अपने साथी के साथ घर आया। उसने भी गाली गलौज शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 अक्टूबर की शाम को रंजना के पिता मलिखान सिंह, नंदू उर्फ बृजकिशोर, रंजीत व उसके साथी सबसुख ने रंजना पर कुल्हाड़ी और चाकुओं से हमला कर काट डाला और शव घसीटकर उसके स्वजन को फंसाने के लिए उसके घर में डाल दिया। जिस वक्त यह घटना हुई तो रंजना का सबसे बड़ा भाई संजय गांव में नहीं था। गांव वालों के समझाने पर नंदू रंजना का शव उठाकर ले गया।

    इस मामले में मुकदमे के विवेचक ने चारों आरोपित मलिखान सिंह, नंदू उर्फ बृजकिशोर, रंजीत और सबसुख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। सोमवार को इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान एडीजीसी संजीव कुमार मिश्रा व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंकित कुमार मित्तल ने नंदू उर्फ बृजकिशोर व सबसुख को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मुकदमा विचारण के दौरान मृतका रंजना के आरोपित पिता मलिखान और भाई रंजीत की मौत हो गई। दोषी करार दिए गए नंदू और उसके साथी सबसुख के खिलाफ सजा सुनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में बजरी लदा डंपर बाइक पर पलटा, एक की मौत

    यह भी पढ़ें- व्यवस्था बदहाल, जनता बेहाल! प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, 3 किमी बैलगाड़ी से एंबुलेंस तक पहुंचे स्वजन