Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में दिलदहाने वाला मामला! पोस्टमार्टम हाउस में शव को नोंच रहे थे कुत्ते, लापरवाहों पर बड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 04:06 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के पोस्टमार्टम हाउस में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां कुत्तों ने खुले पड़े एक शव को नोंच लिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। लापरवाही के आरोप में कर्मचारियों और गार्ड्स पर कार्रवाई की गई है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस में शव को कुत्ते नोंच रहे थे। शव की पहचान करने आए स्वजन ने जब यह देखा तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इस मामले में सख्त कार्रवाई हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम हाउस के पुरानी मर्च्युरी जर्जर हालत में है। इसके जंगले की सरिया टूटी हुई हैं। इसमें लावारिश मिलने वाले सड़े शवों को रखवाया जाता है। टूटी सरिया के सहारे शुक्रवार दोपहर को कुत्ते मर्च्युरी में घुस गए और शव को नोचने लगे। कुत्तों ने सील शव से उसकी खोपड़ी बाहर निकाल ली।


    मुख्य चिकित्साधिकारी ने की कार्रवाई

    शव की पहचान करने पहुंचे स्वजन ने जब देखा तो उन्होंने कुत्तों को भगाया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की फटकार लगाई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी को हटा दिया गया है। इसके अलावा पांच चतुर्थश्रेणी कर्मचारी और दो सिक्योरिटी गार्डों की सेवाएं समाप्त करने को संबंधित संस्था को पत्र लिखा गया है।

    स्वजन पहुंचे थे पहचान करने

    गुरुवार शाम को शमसाबाद थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक का शव मिला था। शव सड़ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के पुरानी मर्च्युरी में रखवाया था। शुक्रवार सुबह स्वजन शव की पहचान करने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वह कर्मचारियों के आने का इंतजार करने लगे।


    शव सील होने के बावजूद खोपड़ी बाहर निकाल ली थी कुत्ते ने

    दोपहर 12 बजे उन्हें बताया गया कि शव पुराने भवन में रखा है। जब गांव चिलसरा निवासी जहांगीर पुराने भवन में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि कुत्ते शव नोच रहे थे। शव सील था, इसके बावजूद कुत्तों ने उसकी खोपड़ी बाहर निकाल ली। उन्होंने कुत्तों को भगाया।


    डीएम को अवगत कराया मामले से

    मामले से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को अवगत कराया गया। उसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डा. दीपक कटारिया मौके पर पहुंचे। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की फटकार लगाई। सीएमओ ने बताया कि लापरवाही बरतने के मामले में नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा. दीपक कटारिया को यहां से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है।


    अब ये नोडल अधिकारी

    उनके स्थान पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर सिक्योरिटी गार्ड पूर्व सैनिक ओमप्रकाश, वीरप्रताप की सेवाएं समाप्त कर उनके स्थान पर दो गार्डों को तैनात करने, संस्था अवनी परीधि को चतुर्थश्रेणी कर्मचारी राजीव कुमार, सफाई कर्मचारी व चौकीदार रवि कुमार, वार्ड ब्वाय रंजीत और चिप एंड डायल अशासिनेशन फर्म को चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अमित जूलियस व चिंटू कुमार की सेवाएं समाप्त करने को पत्र लिखा गया है।


    सिपाही के खिलाफ भी कार्रवाई

    उन्होंने बताया कि मर्च्युरी का जंगला की सरिया टूटी थी। उसके सहारे पिल्ले घुस गए थे। सिपाही अंकित बालियान ने शव ठीक से नहीं रखवाया था। इसलिए सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने को अपर पुलिस अधीक्षक को बताया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लिंक एक्सप्रेस-वे की डिजाइन में बदलाव, इस जिले में दो हजार किसानों की होगी भूमि अधिग्रहित

    यह भी पढ़ें- कानपुर गंगा बैराज पर स्टंटबाज की बाइक से टक्कर, छात्रा की मौत; इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी की तलाश

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में मिनी ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, गुस्से में जाम लगा पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

    यह भी पढ़ें- कहीं आपका जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तो नहीं? यूपी के इस जिले में अधिकारियों फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किए गए