Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भीषण हादसे में बच्‍ची समेत 4 लोगों की मौत; सात घायल

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 10:07 AM (IST)

    यूपी के चंदौली में गुरुवार की देर रात बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बच्‍ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। तीन का उपचार मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में किया जा रहा।

    Hero Image
    ट्रक की टक्‍कर में क्षत‍िग्रस्‍त हुई बोलेरो।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। नौगढ़-मधुपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सोनभद्र के मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्‍टरों ने जांच के बाद चार को मृत घोषित कर दिया। चार की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। तीन का उपचार मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में किया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकिया थाना के पालपुर ग्राम में इस्तखार अहमद के घर 22 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें शामिल होने किए उनके रिश्तेदार विभिन्न जगहों से आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसी क्रम कोलकाता से आए कुछ रिश्तेदारों को ट्रेन पर बैठाने के लिए इस्तेखार बोलेरो से रेणुकूट जा रहे थे।

    ट्रक की टक्‍कर से पलट गई बोलेरो, चार लोगों की मौत

    जैसे ही वाहन नौगढ़ थाना के जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्‍कर की वजह से गाड़ी पलट गई। हादसे में पालपुर निवासी 46 वर्षीय इस्तखार अहमद, कोलकाता के रहने वाले 52 वर्षीय अख्तर अंसारी, 33 वर्षीय हकीमुन निशा व सात वर्षीय सायना की मौत हो गई। वहीं, नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना खातून समेत तीन बच्चियां घायल हो गईं।

    पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, व्यवसायी की मौत, चार घायल

    इससे पहले बुधवार की देर रात में बभनियांव गांव के पास कमालपुर के व्यवसायी ओमप्रकाश रस्तोगी की कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अन्य चार लोग घायल हो गए।

    महाशि‍वरात्र‍ि पर पूजा करके वापस लौट रहे थे ओमप्रकाश

    कमालपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ओम प्रकाश रस्तोगी अक्सर मार्कंडे महादेव जाकर जलाभिषेक करते थे। इसी क्रम में वह बीते 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए अपने चार अन्य व्यापारियों के साथ गए थे। वहां पर पूजा अर्चन कर जब सभी लोग घर वापस आ रहे थे तो कार का दुर्घटना का शिकार हो गई।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन में काला कोट पहनकर टहल रहा था शख्‍स, TTE ने पूछा- कौन हो तुम? हकीकत जान सब रह गए दंग

    यह भी पढ़ें: Chandauli News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर भेजा जेल

    comedy show banner
    comedy show banner