Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में काला कोट पहनकर टहल रहा था शख्‍स, TTE ने पूछा- कौन हो तुम? हकीकत जान सब रह गए दंग

    By Pradeep singhEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 27 Feb 2025 02:22 PM (IST)

    पटना से सीएसटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) जा रही अप सुविधा एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर पौने पांच बजे पहुंची। इस दौरान टिकट चेक कर रहे चल टिकट परीक्षक संजीव कुमार ने स्लीपर कोच में एक फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए। जीआरपी कोट ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए टीटीई को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पकड़ा गया मृत्युंजय।

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की शाम सुविधा एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई बनकर ब‍िना टिकट यात्रियों से ठगी कर रहे एक जालसाज को जीआरपी व आरपीएफ ने धर दबोचा। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई मृत्युजंय बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई की है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से सीएसटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) जा रही अप सुविधा एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर पौने पांच बजे पहुंची। इस दौरान टिकट चेक कर रहे चल टिकट परीक्षक संजीव कुमार ने स्लीपर कोच में एक फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए।

    आईडी पर ल‍िखा था- संकल्‍प स्‍वामी

    जीआरपी कोट, ईएफटी एक्‍सेस फेयर टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने गले में आईडी लगाया हुआ था, जिसपर संकल्प स्वामी पुत्र देवव्रत दानापुर डिवीजन अंकित था। उसके पास से नेम प्लेट और ईएफटी एक्‍सेस फेयर टिकट बुक बरामद हुआ। 

    मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई

    जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई बिहार के खगड़िया का निवासी मृत्युजंय है। आरोपित एमबीए किया हुआ है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

    प्रयागराज स्नान कर लौटने वालों से पटा रहा जंक्शन

    प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के बाद बुधवार को पीडीडीयू जंक्शन पर पलट प्रवाह का असर दिखा। प्रयागराज से स्नान कर लौटने वालों से स्टेशन पटा रहा। इसके पूर्व मंगलवार की रात प्रयागराज जाने वालों की भीड़ रही। मंगलवार की शाम से बुधवार की दोपहर बाद तक रेलवे प्रशासन के सूत्रों के अनुसार अप और डाउन दिशा में 56 स्पेशल ट्रेंनें चलाई गई।

    इसके पहले मंगलवार की पूरी रात और बुधवार की सुबह तक प्रयागराज जाने वालों का रेला स्टेशन पर उमड़ा रहा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नियमित ट्रेनों के साथ ही 29 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज भेजी गई। इसमें पटना और गया से चली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, बुधवार को 12 बजे के बाद प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही। प्रयागराज से दोपहर तीन बजे तक कुल 23 स्पेशल ट्रेंने आई। वहीं, बनारस की तरफ से चार ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन पहुंची।

    दिन में पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक लाख से अधिक स्नानार्थियों की भीड़ रही। बुधवार को प्लेटफार्म के बाहर भीड़ रही। हालांकि, प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं रही। जैसे जैसे शाम होती जाती प्लेटफार्म पर स्नानार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही थी।

    रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को संभालने के लिए स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, अभिषेक यादव के साथ कोरस कमांडो, जीआरपी, विभिन्न थानों की पुलिस के साथ स्काउट गाइड लगी रही। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के साथ डीआरएम राजेश गुप्ता भी अपने कार्यालय से मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ भीड़ की स्थिति की निगरानी करते रहे।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन में यात्रा कर रहा था 'अधि‍कारी', TTE ने पूछा- सच बताओ कौन हो तुम? हकीकत जान रह गया दंग; तुरंत बुला ली पुल‍िस