Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में यात्रा कर रहा था 'अधि‍कारी', TTE ने पूछा- सच बताओ कौन हो तुम? हकीकत जान रह गया दंग; तुरंत बुला ली पुल‍िस

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:07 PM (IST)

    सोनभद्र का रहने वाला बृजेश कुमार नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। बृजेश ने पेंट्रीकार के वेंडर को खुद को रेलवे का अधिकारी बताया। ट्रेन में चेकिंग कर रहे टीटीई को वेंडर ने उसके बारे में जानकारी दी। दादरी निकलने पर टीटीई ने पेंट्रीकार में पहुंचकर आरोपित से जानकारी मांगी। इसके बाद सीआईटी धनंजय कुमार गुप्ता ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।

    Hero Image
    नई दिल्ली से असम जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था 'अधि‍कारी'।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नई दिल्ली से असम जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में रौब दिखाकर यात्रा कर रहे फर्जी अधिकारी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है। इसे दिखाकर वह ट्रेनों में मुफ्त यात्रा करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र जिले के थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के गांव मुसही चरखा टोला का बृजेश कुमार गुरुवार को नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। बृजेश ने पेंट्रीकार के वेंडर को खुद को रेलवे का अधिकारी बताया। वेंडर उसकी आवभगत करने लगा। ट्रेन में चेकिंग कर रहे टीटीई को वेंडर ने उसके बारे में जानकारी दी।

    दादरी निकलने पर टीटीई ने पेंट्रीकार में पहुंचकर आरोपित से जानकारी मांगी। सही जानकारी न देने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद को उत्तर प्रदेश सचिवालय का अधिकारी बताया। इसके बाद सीआईटी धनंजय कुमार गुप्ता ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर जीआरपी ने बृजेश कुमार को उतार लिया।

    सख्‍ती से पूछताछ में उगला सच

    जीआरपी के इंस्पेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने सच उगल दिया। आरोपित से सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है। वह फर्जी पहचान पत्र दिखाकर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करता है। उसे जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के लोको पायलट ने 130 kmph की स्पीड से दौड़ाई ट्रेन, अंदर से कैसी दिखती है पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (Photos)

    यह भी पढ़ें: ट्रेन में अब TTE और यात्रियों की निगरानी करेगा कैमरा, रेलवे प्रशासन ने बनाई नई व्यवस्था