Chandauli News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली के नौगढ़ विकास क्षेत्र के गांव की नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बीती रात ब्रह्मपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया और गंभीर आरोपों को देखते हुए मामले में धारा 65(1) 87 बीएनएस और 4 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा।

संवाद सूत्र, नौगढ़ (चंदौली)। चंदौली के नौगढ़ विकास क्षेत्र के गांव की नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बीती रात ब्रह्मपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते तीन फरवरी को नाबालिग के पिता ने चकरघटृटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते 17 जनवरी को उनकी बेटी 12 बजे दिन में तिवारीपुर बाजार गई थी, जो वापस लौटकर घर नहीं आई और वह बिना किसी को बताए गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी में खोजबीन किया। थक हारकर निराश हो गए तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को शादी का झांसा देकर बादल, निवासी सिद्धि थाना रावर्टसगंज सोनभद्र भगा ले गया है था। गुरुवार की रात आखिरकार वह पुलिस की हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने उसे बरम पुलिया तिवारीपुर के पास दबोच लिया। इस दौरान लड़की भी उसके साथ थी। महिला पुलिस को लड़की ने बयान दिया कि बादल ने शादी का झांसा देकर उसे बाइक पर सोनवार मार्केट से बैठाकर भगाकर ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
पुलिस ने लड़की का कराया मेडिकल, आरोपी के खिलाफ जोड़ी धाराएं
पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया और गंभीर आरोपों को देखते हुए मामले में धारा 65(1), 87 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा। इसके बाद आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से किया अपील
थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति आपके क्षेत्र में घूम रहा है या संदिग्ध अवस्था में कुछ कर रहा है तो उसकी गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या पुलिस को दें। जिससे पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।