Meerut News: वकील से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
मेरठ में दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय पर महिला अधिवक्ता ने आत्मदाह की चेतावनी दी। इसके बाद टीपीनगर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश मारते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली निवासी एक महिला अधिवक्ता ने चार फरवरी को सरधना के गांव खेड़ा निवासी शुभम सोम पुत्र बबलू सोम पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

महिला ने आत्मदाह की दी थी चेतावनी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
उधर, ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि दो वर्ष पहले उसकी दोस्ती मुस्लिम युवक से हो गई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। उसने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इन्कार कर दिया। पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो युवक ने उसका मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। इसके बाद पति और ससुर ने छोटी-छोटी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिन पहले ससुर ने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया।
थाना पुलिस से इस मामले में शिकायत की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उनके हौंसले और बढ़ गए और पति और ससुर उसका और अधिक उत्पीड़न करने लगे। मंगलवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और पति और ससुर के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।