बाथरूम में खुद को किया बंद और लगाई आग... दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल से तंग युवती ने उठाया खाैफनाक कदम
Bulandshahr Crime News बुलंदशहर में एक युवती ने दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल किए जाने से आत्मदाह कर लिया। युवती की मौत मेरठ के अस्पताल में हो गई। पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। युवती के सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ है। युवती का विवाह तीन मार्च को होना था।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। Bulandshahr News: बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी गांव के युवक के दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने पर युवती ने आत्मदाह कर लिया। युवती का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
युवती के सुसाइड नोट पर पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर दबिश दी, लेकिन युवक फरार हो गया। युवती के शव का पोस्टमार्टम मेरठ में किया जाएगा। युवती का विवाह तीन मार्च को होना था। विवाह से पूर्व युवती की मौत से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई।
एमए की छात्रा थी युवती
बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती एमए की छात्रा थी और टयूशन पढ़ाती थी। युवती का तीन मार्च को विवाह होना था। इसे लेकर को घर में तैयारी चल रही थी। युवती के मकान में पेंट का काम चल रहा था। मंगलवार की सुबह युवती मकान के दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गई और पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिनर को अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।
मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती
युवती के शोर मचाने पर स्वजन भागकर मौके पर पहुंचे। शौचालय को दरवाजा तोड़कर युवती के शरीर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद स्वजन युवती को मेरठ के नारायणा हॉस्पिटल ले गए, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवती का आत्मदाह करने से पहले लिखा सुसाइड नोट कमरे में मिला। उसे स्वजन ने पुलिस को सौंप दिया।
सुसाइड नोट में युवती ने पड़ोसी गांव के दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग होने व युवक के उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात उजागर की। साथ ही इसमें युवक के उसकी अश्लील फोटो खींचने पर बार-बार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में लिखा, ब्लैकमेल कर रहा युवक
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा कि युवक उससे दो लाख रुपये ले चुका था। इसके बाद युवक उसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उससे रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल कर रहा था। इससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रही है।
थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि युवक बेरोजगार है और नशेड़ी है। युवती के शव का पोस्टमार्टम मेरठ में ही होगा। स्वजन उसके शव का बृजघाट पर अंतिम संस्कार करेंगे। युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी थी, लेकिन युवक फरार था। स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार हाईवे पर 16 फरवरी से बंद होंगे भारी वाहन, महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के लिए लागू होगा रूट डायवर्जन
युवती बच्चों को टयूशन पढ़ाकर करती थी पढ़ाई
युवती गांव व आसपास के गांव के बच्चों को टयूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई करती थी। वह एमए की छात्रा थी। युवती चार बहन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़े भाई का विवाह हो चुका है। दो छोटे भाई व बहन पढ़ाई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।