Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद के लिए चीखता रहा मासूम और नोचते रहे हिंसक कुत्ते... सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:32 AM (IST)

    Saharanpur News खेत में लकड़ी बीनने गए बच्चे पर पीछे से कुत्तों ने हमला कर दिया। साथी बच्चे ने ये देखा तो वे मदद के लिए खेतों से ग्रामीणों को बुलाने पहुंचे लेकिन जब तक मदद पहुंचती हिंसक कुत्तों ने बच्चे की जान ले ली। लोगों को खेत में शव पड़ा मिला। कुत्तों के हमले से मृत बच्चे के घर में कोहराम मचा है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण. इस्लामनगर/सहारनपुर। खेत में लकड़ी बीनने गए नौ वर्षीय बच्चे पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। उसके साथ गए बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। उसका शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। बच्चे की मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का नौ वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम पड़ोस के ही एक बच्चे के साथ मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेतों से सूखी लकड़ी बीनने गया था।

    कुत्तों के झुंड ने गर्दन में गड़ाए दांत

    पुरुषोत्तम जब भोपाल के खेत से लकड़ी एकत्र कर रहा था, इसी बीच पीछे से चार-पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे की गर्दन में दांत गड़ा दिए और जगह-जगह से फाड़ डाला। पुरुषोत्तम के साथ गए बच्चे ने कुत्तों से बचने के लिए शोर मचाया और भागकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को बुलाकर लाया। हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने पुरुषोत्तम को नोच-नोचकर मार डाला।

    घटनास्थल पर गमजदा खड़े ग्रामीण। जागरण

    गांव में हिंसक कुत्ताें को लेकर आक्रोश

    ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मदन कश्यप को दी। कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत की सूचना पर मदन के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव के ग्राम प्रधान राजेश कुमार के साथ ही कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ग्राम प्रधान राजेश कुमार, शिवकुमार चेयरमैन, त्रिशुपाल आर्य, अजमेर, इलमचंद आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से हिंसक कुत्तों को पकड़वाने की मांग की। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य त्रिशुपाल आर्य ने एसडीएम नकुड़ कार्यालय पर घटना की सूचना दी।

    पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था पुरुषोत्तम

    कुत्तों के हमले का शिकार हुआ पुरुषोत्तम पिता मदन का सबसे छोटा पुत्र था। उससे बड़ी दो बहनें और दो भाई हैं। लाडले बेटे पुरुषोत्तम की मौत से पिता मदन के साथ ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी की आंखें भर आईं। ग्रामीण मदन को सांत्वना देते रहे।

    ये भी पढ़ेंः हरिद्वार हाईवे पर 16 फरवरी से बंद होंगे भारी वाहन, महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के लिए लागू होगा रूट डायवर्जन

    झुंड में रहते हैं हिंसक कुत्ते

    इस्लामनगर निवासी चंद्रपाल, सोनू, राजू आदि ने बताया कि खेतों में हिंसक कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं। ये बच्चों के पीछे पड़ जाते हैं और हमला कर देते हैं। इससे पहले भी इस्लामनगर के मजरे में ऐसी घटना हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब खेतों में बेसहारा पशुओं के साथ-साथ जंगली कुत्तों का भी डर बना रहता है। इसके चलते खेतों पर जाना भी दुश्वार हो जाएगा।

    ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में एसडीएम नकुड़ से मिलेंगे और इन हिंसक कुत्तों को पकड़ने के साथ ही मृतक पुरुषोत्तम के स्वजन के लिए मुआवजे की मांग करेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Firozabad News: 'पुष्पा' अंदाज में वन विभाग की टीम पर हमला कर लूटीं रायफलें, फॉरेस्ट रेंजर घायल

    comedy show banner
    comedy show banner