Firozabad News: 'पुष्पा' अंदाज में वन विभाग की टीम पर हमला कर लूटीं रायफलें, फॉरेस्ट रेंजर घायल
Firozabad News फिरोजाबाद के जंगल में कटान की सूचना पर पहुंची टीम पर सौ से ज्यादा माफिया के गुर्गों ने घेरकर हमला कर दिया। घिरने पर रेंजर ने फायरिंग की तो कुल्हाड़ी और बका से प्रहार कर दिए। वन दारोगा समेत आठ घायल हुए हैं। वहीं वन विभाग की टीम से मारपीट करने और हथियार छीन ले जाने के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News: वन विभाग की टीम को जंगल में चारों ओर से घेर कर माफिया के सौ से अधिक गुर्गों ने हमला कर दिया। जंगल में फिल्म पुष्पा के अंदाज में पेड़ की कटान का काम चल रहा था। फिल्म में लाल चंदन की तस्करी को दिखाया गया है, यहां माफिया जंगली बबूल का अवैध कटान कर रहे थे।
टीम को घिरता देख रेंजर ने रायफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की, लेकिन माफिया के गुर्गों ने कदम पीछे नहीं किए। वनकर्मियों से दो सरकारी रायफल और एक मोबाइल लूटकर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी और बका से प्रहार किए। हमले में रेंजर और वन दारोगा सहित आठ लोग घायल हुए हैं।
शिकोहाबाद क्षेत्र के रेंजर श्यामू सिंह को सूचना मिली थी कि हरिहा-समुहा के घने जंगल में कुछ लोग जंगली बबूल का अवैध कटान कर रहे हैं। रेंजर टीम के साथ दोपहर दो बजे मौके पर पहुंचे तो वहां 25-30 लोग कटाई करते मिले। 18-20 बाइकों और 10 ऊंटों पर लकड़ी लदी हुई थी। टीम को देख कटाई कर रहे लोग बाइकें और आठ ऊंट लेकर भाग गए।
माफिया के हमले में घायल हुए वन दारोगा।
पेड़ों की ओट में छिपकर माफिया के गुर्गों ने घेरा
घेराबंदी कर पकड़े गए दो ऊंट टीम अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच पेड़ों की ओट में छिपे माफिया के सौ से अधिक गुर्गों ने चारों ओर से टीम को घेर लिया। घिरता देख रेंजर ने कई राउंड हवाई फायरिंग की, लेकिन भागने के बजाय गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। पीटते हुए दो राइफल भी लूट लीं।
हमले में प्रताप सिंह परमार हुए घायल
वनकर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागते हुए थाना नसीरपुर पहुंचे और पूरी जानकारी दी। हमले में वन दारोगा प्रताप सिंह परमार के सिर में गंभीर चोट आई वहीं रेंजर, बीट प्रभारी विजय कुमार और दो केटल गार्ड सहित अन्य वनकर्मियों को घायल हैं। भी चोटें आईं। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, इंस्पेक्टर राजीव राघव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक माफिया के गुर्गे भाग चुके थे।
देर रात मुठभेड़ में एक किया गिरफ्तार
क्षेत्रीय वन अधिकारी शिकोहाबाद रेंज ने सात लोगों के विरुद्ध नामजद और 30 से 40 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी नसीरपुर थाने में देर रात लिखवाई थी। देर रात नसीरपुर पुलिस टीम ने आरोपित ध्रुव निवासी हरिहा को दतावली चौराहे यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध विभिन्न मामलों में एक दर्जन मुकदमे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।