Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli News: 24 घंटे तक अंधेरे में रहेंगे यूपी के ये गांव, कल से नहीं होगी बिजली की सप्लाई; ये है कारण

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:52 AM (IST)

    UPPCL Bijli Supply News यूपी के आगरा में कई गांवों में 13 से 14 फरवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कुकथला उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के कारण नागर कुकथला नगला कुकथला कठवारी मंगूर्रा भिलावटी रैपुरा अहीर गांवों में 24 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान पानी और बिजली से संबंधित पूर्व में ही इंतजाम कर लें। यहां पांच से दस केवीए की क्षमता बढ़ेगी।

    Hero Image
    Bijli News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। उपकेंद्र कुकथला की क्षमता वृद्धि की जा रही है। जिसके कारण 13 फरवरी को सुबह आठ बजे से 14 फरवरी सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए पानी और बिजली से संबंधित पूर्व में ही इंतजाम कर लिए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवर अभियंता सुनील चंद सिंह ने बताया कि उपकेंद्र कुकथला पर पांच केवीए से 10 केवीए क्षमता वृद्धि की जा रही है। जिसके कारण 13 फरवरी से 24 घंटे के लिए नागर, कुकथला, नगला कुकथला, कठवारी, मंगूर्रा, भिलावटी, रैपुरा अहीर गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    13 फरवरी को सुबह आठ बजे कट जाएगी बिजली

    उपकेंद्र कुकथला की क्षमता वृद्धि की जाएगी, जिसके कारण आधा दर्जन गावों की बिजली 13 फरवरी सुबह आठ बजे से 14 फरवरी सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र की पांच से 19 एमवीए की क्षमता बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी।

    फ्री बिजली के लिए किसानों ने पावर ग्रिड पर जड़ा ताला

    आगरा-शमशाबाद रोड स्थित पावर ग्रिड पर मंगलवार सुबह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान पंचायत के लिए एकत्रित हुए। किसानों ने टेंट लगाना शुरू किया तो पुलिस ने रोक दिया। इससे गुस्साए किसान पावर ग्रिड के गेट पर धरने पर बैठ गए। दोपहर एक बजे तक जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो किसानों ने फ्री बिजली की मांग करते हुए पावर ग्रिड में ताला जड़ दिया। अफसरों से वार्ता के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

    आगरा शमसाबाद रोड पर स्थित पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड आगरा के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी

    वर्ष 2019 में किसानों को मुफ्त बिजली का वादा किया गया था

    जिलाध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया है कि फ्री बिजली की मांगों को लेकर पांच गांव के किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में किसानों को मुफ्त बिजली का वादा किया गया था लेकिन, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने वादा खिलाफी की है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी अनदेखी की जाने के बाद किसानों ने आंदोलन और पंचायत का रास्ता चुना। बिजली की समस्या से प्रभावित नोफरी, बहैंटा, बजेरा, दिगनेर, सुजरई सहित पांच गांव के ग्रामीण भी इस पंचायत में बढ़-चढ़ कर पहुंचे।

    जिन अधिकारियों ने किया वादा, उन पर हो मुकदमा दर्ज

    राष्ट्र प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहाकि जिन अधिकारियों ने फ्री बिजली देने का वादा किया था उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा, या फिर फ्री बिजली दी जाए। युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा अगर पांच गांव की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने भी किसानों को संबोधित किया। इस मौके पर मौजूद रहे दीपक तोमर, हाकिम सिंह, विजेंद्र सिंह, बहुरन सिंह, महेश चंद शर्मा, हरेंद्र सिंह, अंकित पांडेय, सुरेश चंद के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

    साढ़े तीन घंटे बंद रहा ताला

    पावर ग्रिड में किसानों ने दोपहर करीब एक बजे ताला लगाया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, पावर ग्रिड के जीएमएस श्रीनिवास सहित पावर ग्रिड के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों के बीच शाम 4:30 बजे तक वार्ता हुई। सहमति बनने पर किसानों ने करीब साढ़े तीन घंटे बाद ताला खोला।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: वैलेंटाइन वीक में मौसम ने चौंकाया, कैसा रहेगा यूपी में आज का मौसम; देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    ये भी पढ़ेंः शॉर्ट कपड़े पहनना और बार में गानों पर नाचना अपराध नहीं, अदालत ने 7 महिलाओं को किया बरी

    एसडीएम सदर पहुंचे

    मुफ्त बिजली देने का बनेगा मसौदा मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सचिन कुमार ने बताया है कि पंचायत के दौरान फैसला लिया गया है कि जिलाधिकारी आगरा की देखरेख में एक कमेटी बनाई जाएगी। इसमें प्रभावित गांवों के ग्रामीण किसान, नेता, व अफसरा शामिल होंगे। इसके बाद किसानों को मुफ्त बिजली कैसे मुहैया कराई जाए, इसको लेकर मसौदा तैयार किया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner