हरिद्वार हाईवे पर 16 फरवरी से बंद होंगे भारी वाहन, महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के लिए लागू होगा रूट डायवर्जन
Haridwar Highway Closed For Kanwar Yatra On Mahashivratri महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने समन्वय बैठक की। 16 फरवरी से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की। हरिद्वार की ओर भारी वाहन भेजा नहीं जाएगा और लिया नहीं जाएगा।

संवाद सूत्र जागरण नांगलसोती (बिजनौर)। महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के अधिकारियों ने बरकातपुर शुगर मिल में समन्वय गोष्ठी की। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर मंथन किया गया। बिजनौर डीएम और एसपी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में कांवड़ की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
आपसी समन्वय और तालमेल बैठाते हुए कांवड़ यात्रा संपन्न कराने पर सहमति बनी। बैठक में तय किया गया कि 16 फरवरी से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्त लाते हैं कांवड़
16 फरवरी से आगामी महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा मेले का प्रारंभ होने जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में भोले भक्त शिव कांवड़ व डाक कांवड़ लेकर क्षेत्र से गुजरते हैं। यात्रा को लेकर उत्तम शुगर मिल के सभागार में यूपी और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों के अधिकारी समन्वय बैठक के लिए उपस्थित हुए। इस दौरान घंटों चली बैठक में अधिकारियों ने महाशिवरात्रि कांवड़ मेले को कुशलतापूर्व सम्पन्न कराने के लिए एक दूसरे से अनुभव साझा किए। तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

समन्वय गोष्ठी के बाद एक साथ खड़े यूपी व उत्तराखंड के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी।
16 फरवरी से डायवर्जन पर सहमति
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर प्लान बनाया गया। सहमति बनी कि 16 फरवरी से ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया जाएगा। हरिद्वार की ओर भारी वाहन भेजा नहीं जाएगा और लिया नहीं जाएगा। भारी वाहनों को बैराज रोड होते हुए मुजफ्फरनगर से निकाला जाएगा।
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी जसमीत कौर ने दोनों राज्यों के अधिकारियों ने एक दूसरे राज्य के बोर्डर के मार्गो (कच्चे पक्के रास्ते) अराजकतत्वों पर पैनी निगरानी रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा जिले की सीमा की सुरक्षा सबसे महत्यपूर्ण है। सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। कांवड़ रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मांस की दुकानें बंद रहेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान सभी जिले के अधिकारी आपसी तालमेल बनाएं रखें। इस-दूसरे से संवाद करते रहें। कांवड़ियों की संख्या पर नजर रखें।
ये रहे मौजूद
समन्वय गोष्ठी में एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी, एसडीएम नजीबाबाद कुंवर विजय शंकर, सीओ देश दीपक सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ धामपुर सर्वम सिंह, एएसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, सीओ कोटद्वार निहारिका सुमवाल, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, एसडीएम लक्सर सौरभ थसवाल, एसडीएम मावना प्रीति सिंह, एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार राकेश रावत समेत बिजनौर और सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।