चंदौली पंचायत चुनाव से पहले डिजिटल दुनिया में जंग, प्रत्याशी करने लगे अभी से टेंपो हाई
चंदौली में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भावी प्रधान इंटरनेट पर प्रचार कर रहे हैं मतदाताओं से जुड़ रहे हैं और विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे हैं। निवर्तमान प्रधानों के कार्यों की पोल खोली जा रही है। चुनाव की घोषणा अगले साल होने की संभावना है लेकिन प्रचार अभी से शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बयार गांव में रफ्तार पकड़ने लगी है। इंटरनेट साइट्स पर बहस व विचारों के आदान- प्रदान तेज हो गया है। खासकर भावी प्रधान बाकायदा प्लानिंग करके मुद्दा वायरल कर दे रहे हैं।
भावी प्रधान अपने ग्राम पंचायत के नाम का व्हाट्सएप बनाकर गांव के मतदाताओं को जोड़कर सुप्रभात, शुभ रात्रि आदि संदेश देते हुए कुशलक्षेम पूछने लगे हैं। इसके अलावा फेसबुक सहित इंटरनेट मीडिया के मंच पर भी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की चर्चा होने लगी है।
यह भी पढ़ें : गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें
प्रधान बनने को बेताब कुछ नए चेहरे इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर निवर्तमान प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खुलवाने में भी पूरे जी जान से लग गए हैं। इंटरनेट मीडिया के लिंक की कापी कर ग्राम पंचायत के अपने ग्रुप के माध्यम से डिजिटल मतदाताओं के यहां पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। लब्बोलुआब यह कि डिजिटल मतदाताओं का मन टटोलने की होड़ मच गई है।
पंचायत चुनाव का बिगुल फिलहाल नहीं बजा है। लेकिन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो जाने के चलते अगले वर्ष अप्रैल, मई माह में चुनाव की घोषणा होने की कयास लगाए जाने लगे हैं। ग्राम पंचायतों में अभी आरक्षण स्पष्ट नहीं होने के कारण अधिकांश भावी प्रधान अपनी तिजोरी खुलकर नहीं खोल पा रहे हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार शुरू कर दिए हैं। भावी प्रत्याशी के पक्ष में तरह-तरह के फोटो, वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वैतरणी पार लगाने वाले गानों के धुन पर आडियो भी भेजे जा रहे हैं। गांव के विकास कार्यों की योजनाएं बताई जा रहीं।
यह भी पढ़ें : बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा
पंचायत चुनाव की तय नहीं तिथि, बनने लगी वोट की फिजा
कंदवा: पंचायत चुनाव अगले वर्ष होने वाला है, लेकिन गांव में अभी से चुनाव को सरगर्मी तेज हो गई। कई गांवों वर्तमान ग्राम प्रधान बिना कार्य योजना के ही अपने लोगों के हित पहुंचाने में लग गए हैं। जिससे गांवों में तनाव की स्थित आ गई है। धानापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत असवारियां में ग्राम ने कई कार्य इस तरह का करवा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है।
इसकी शिकायत गांव निवासी संजय उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन शिकायत की जांच किए बिना ही खंड विकास अधिकारी धानापुर विजय कुमार ने सब ठीक हो गया और रिपोर्ट सौंप दी। शिकायतकर्ता ने इस प्रकिया से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस समस्या को मुख्यमंत्री दरबार में जाकर उठाने का काम करेंगे।जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने कहा कि खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट ठीक सही नहीं होगी तो पुनः जांच करके आवश्यक करवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।