Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:20 AM (IST)

    वाराणसी में सोने और चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। चांदी 126050 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है जबकि सोना 107900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी का प्रचलन इन द‍िनों बाजार में बढ़ गया है।

    Hero Image
    स्वर्णकार संघ के अनुसार, भाव बढ़ने से बाजार पर असर पड़ सकता है।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। बाजार इस समय चांदी काट रहा है, बाजार जहां कुछ माह पूर्व चांदी के ल‍िहाज से लाख रुपये के आसपास था। अब बाजार पूरी तरह से चढ़ने के साथ ही लाभ का भी हो चुका है। ट्रेड‍िंंग से लेकर फ‍िज‍िकल तक का कारोबार चढ़ने से खरीदारों को लाभ दे रहा है। माना जा रहा है त्‍योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही अब सोने चांदी का बाजार और भी चढ़ेगा।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल चांदी व सोने की कीमत एक लाख रुपये से अधिक हो गई। इसके साथ ही अनुमान लगाया जाने लगा था कि साल के अंत तक चांदी का भाव डेढ़ लाख रुपये प्रति किलोग्राम व सोने का भाव डेढ़ लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। इसके साथ ही दोनों के भाव में तेजी जारी रही। सोमवार को चांदी का भाव सवा लाख रुपये पार करते हुए 1,26,050 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। वहीं चांदी का सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख रुपये तक आ गया। सोने का मूल्य भी प्रति 10 ग्राम 1,07,900 रुपये तक पहुंच गया है। एक दिन में ही सोने का भाव 900 व चांदी का भाव 3100 रुपये बढ़ गया।

    सोने-चांदी का भाव बढ़ने का असर आगामी त्योहारों व लगन में देखने का मिल सकता है। हालांकि बाजार में इनदिनों लाइट वेब ज्वेलरी का प्रचलन बढ़ा है। मूल्य बढ़ने के कारण सभी ज्वेलरी शो रूम में ग्राहकों की रेंज को ध्यान में रखते हुए तमाम आभूषण लाइट वेट में उतारे गए हैं। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ मुन्ना बताते हैं कि इसी माह में नवरात्र का त्योहार है। साथ ही अगले माह धनतेरस व दीपावली भी है। ऐसे में सोने-चांदी का भाव बढ़ना बाजार पर असर डाल सकता है। पिछले साल लगभग 1000 करोड़ का कारोबार हुआ था। अमाउंट की बात करे तो यह आंकड़ा इस बार भी पार कर सकता है, लेकिन वजन के अनुसार बिक्री कम हो सकती है। काशी सराफा बाजार की पूरे पूर्वांचल में सबसे बड़ी मंडी है। यहां से बिहार के भी कारोबारी सोना-चांदी ले जाते हैं।

    ऐसे बढ़ते गया सोने का चांदी का भाव

    तिथि सोना चांदी

    21 अगस्त 1,02,450 1,15,850

    22 अगस्त 1,03,200 1,17,650

    23 अगस्त 1,03,600 1,18,550

    26 अगस्त 1,04,100 1,18,550

    27 अगस्त 1,04,550 1,18,550

    28 अगस्त 1,04,950 1,20,000

    29 अगस्त 1,06,600 1,20,750

    30 अगस्त 1,07,000 1,22,950

    1 सितंबर 1,07,900 1,26,050

    comedy show banner