पूर्वांचल में बादलों ने गिराया पानी और पारा, जानें इस पूरे सप्ताह मौसम का कैसा रहेगा रुख
पूर्वांचल में मौसम ने करवट ली है जहाँ आधी रात से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बादल छाए रहने की संभावना जताई है। सोनभद्र बलिया मऊ गाजीपुर आजमगढ़ जौनपुर मीरजापुर भदोही और चंदौली में बारिश हुई। इससे पूर्वांचल के कई जिलों में उमस और तापमान में कमी दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख एक बार फिर से बदल गया है। आधी रात के बाद मौसम बदलने से बादलों की आवाजाही का जो दौर शुरू हुआ वह मंगलवार की शाम तक अनवरत जारी रहा। बादलों की आवाजाही के बीच सुबह ठंड में घुली रही और वातावरण में गर्मी का असर गुम नजर आया।
मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता का संदेश दिया है। सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही और चंदौली आदि जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी का रुख रह सकता है।
यह भी पढ़ें : सैय्यद बाबा के मजार से दो बुर्का पहने महिलाएं आईं, लाखों के जेवरात चुराकर फरार हो गईं
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। इस दौरान 16 मिलीमीटर तक बारिश भी दर्ज गई।
वहीं दूसरी ओर आर्द्रता अधिकतम 85% और न्यूनतम 94% फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का रुख बने रहने का अनुमान जाहिर किया है। पूर्वांचल के विभिन्न बांधों में पानी भरने की वजह से फाटक को खोलकर पानी छोड़ने का दौर भी सुबह से चल रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बोले कांग्रेस नेता अजय राय - "राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा, अब हाइड्रोजन बम की बारी"
पूर्वांचल में भारी बारिश होने की वजह से कई जिलों में बांधों से पानी छलकने लगा है तो कुछ जगहों पर फाटक खोलकर पानी छोड़ने का क्रम भी चल रहा है। माना जा रहा है कि इस बार भारी बरसात की वजह से पूर्वांचल में वाराणसी और सोनभद्र आदि जिलों में बादल औसत से अधिक बारिश कर चुके हैं। बारिश की वजह से वाटर लेवल जहां मेंटेन हुआ है वहीं दूसरी ओर तापमान में भी कमी आ चुकी है।
मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि माह भर मानसूनी सक्रियता का दौर पूर्वांचल में और शेष है। इसके बाद मानसूनी बादलों की वापसी शुरू हो जाएगी और इसकी जगह ठंड का असर भी शुरू हो जाएगा। हालांकि तापमान में अभी से आ रही कमी की वजह से बादलों की सक्रियता का दौर रहने से मौसमी बीमारियों का सीजन भी शुरू हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।