Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बोले कांग्रेस नेता अजय राय - "राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा, अब हाइड्रोजन बम की बारी"

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा है अब हाइड्रोजन बम फटेगा। काशी में बम फटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा बाबा के आशीर्वाद से होगा तिथि राहुल गांधी तय करेंगे। उन्होंने वाराणसी में वोट चोरी का मामला जगजाहिर बताया।

    Hero Image
    अजय राय ने भाजपा पर कांग्रेस कार्यालयों पर हमले करवाने का आरोप लगाया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर एटम बम फोड़ दिया है और अब हाइड्रोजन बम की बारी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बम काशी में फटेगा, तो उन्होंने कहा कि काशी बाबा की नगरी है और जो भी होगा, उनके आशीर्वाद से होगा। कब और कहां यह बम फटेगा, इसकी तिथि राहुल गांधी तय करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मामला कहां का होगा, लेकिन यह जरूर संकेत दिया कि वाराणसी में वोट चोरी का मामला जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग ने तत्कालीन कमिश्नर कौशल राज शर्मा को नहीं हटाया। इसके अलावा, आयोग ने काउंटिंग स्थल पर भी जाकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन डेढ़ बजे के बाद काउंटिंग अपडेट करना बंद कर दिया।

    यह भी पढ़ें गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें

    अजय राय ने भाजपा पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस कार्यालयों पर हमले करवा रही है। पटना के बाद लखीमपुर खीरी, हरदोई और बांदा में कांग्रेस कार्यालयों पर हमले किए गए हैं। इटावा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर मुकाबला किया और ईंट का जवाब ईंट से दिया। उन्होंने बताया कि भाजपा के खिलाफ 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    राय ने कहा कि भाजपा पूरी तरह पागल हो चुकी है और आगरा में इसे इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं पर भी लाठी चार्ज कराया है, जो कि बाराबंकी में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की अगुवाई में हुआ। अजय राय ने कहा कि घायल युवा कार्यकर्ताओं से वे कल मुलाकात करेंगे।

    यह भी पढ़ेंबाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा

    अजय राय ने यह बातें कांग्रेस कैंप कार्यालय लहुराबीर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और कांग्रेस इस स्थिति का डटकर सामना करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार हैं और भाजपा के हमलों का जवाब देंगे।

    अजय राय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस और अधिक मजबूती से उभरेगी और लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

    यह भी पढ़ेंतीन शक्तिशाली देशों के एक साथ हाेने से टेंशन में अमेरिका, हालांक‍ि चीन उतना विश्वासी भी नहीं