Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News: गंगा दशहरा से पहले हादसा, अनूपशहर के मस्तराम गंगा घाट पर अग्निवीर भर्ती में चयनित युवक डूबा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 29 May 2023 10:43 AM (IST)

    Bulandshahar News अग्निवीर में चयनित युवक के गंगा में डूबने की खबर के बाद पीएसी के गोताखोर तलाश में जुटे हैं। सर्च अभियान के लिए गहरे पानी में तलाश की जा रही है। युवक के डूबने की खबर के बाद स्वजन बेहाल हैं।

    Hero Image
    Bulandshahar News: अग्निवीर में चयनित युवक गंगा में डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे

    बुलंदशहर, जागरण टीम। अनूपशहर के मस्तराम गंगा घाट पर स्नान करते समय गहरे जल में जाने से अग्निवीर में चयनित युवक डूब गया। पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश में जुट गए है। मोटरबोट के सहारे भी युवक की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्तराम गंगा घाट पर स्नान के लिए आए थे दोस्त

    सोमवार को सुबह के समय डिबाई थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय लव कुश पुत्र पुरुषोत्तम गांव के अपने दोस्तों प्रशांत पुत्र राजेश, जीतू पुत्र लायक राम के साथ अनूपशहर के मस्तराम घाट पर गंगा स्नान करने आया था। स्नान करते समय लव कुश गहरे जल में जाकर डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश में जुट गए।

    मोटरबोट की मदद से युवक की तलाश

    पीएसी के जवान मोटर बोट की मदद से भी युवक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर एसडीएम नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल लव-कुश की तलाश करने का निर्देश दिया। दोस्तों ने बताया कि लव कुश बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद अग्निवीर की परीक्षा दी थी। अग्निवीर में उसका चुयन हो गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है।

    30 को गंगा दशहरा

    30 मई को गंगा दशहरा का पर्व है। पर्व पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारियां पहले से ही शुरू कर देता है। अभी तक घाट पर स्नान करते समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। बस पूर्व में लकड़ी की बल्लियों से 500 मीटर एरिया को कवर किया गया है। इसके अलावा कोई इंतजाम नहीं है।

    सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

    पुराने घाट पर भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है। गंगा दशहरा को लेकर घाटों पर दुकानें भी सज गई है। गंगा दशहरा से एक दिन पूर्व युवक के डूबने की घटना गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाती है।