Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr: गंगाजी पर मुंडन कराने दिल्ली से आ रहे परिवार की वैन के साथ हादसा, एक की मौत, मासूम सहित चार घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 29 May 2023 08:23 AM (IST)

    Bulandshahar News सड़क हादसे में मासूम सहित चार घायल एक की मौत। हादसे में पांच वर्षीय शिवा पुत्र कुलदीप की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने कुंवरपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    Bulandshahar News: सड़क हादसे में मासूम सहित चार घायल, एक की मौत

    बुलंदशहर, जागरण टीम। कोतवाली देहात क्षेत्र की अनूपशहर रोड पर वैन को भारी वाहन ने टक्कर मार दी। वैन में एक ही परिवार के महिला और मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक मासूम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तड़के वैन की भिड़ंत

    मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित सिवाली के नजदीक सोमवार की सुबह करीब चार बजे अज्ञात वाहन और इको वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चला रहे 50 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र अमरसिंह निवासी बक्सरा थाना अनूपशहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो भाई 55 वर्षीय कमल सिंह, 28 वर्षीय कुलदीप और 40 वर्षीय राजपाल पुत्रगण अमर सिंह तथा 52 वर्षीय रामवती पत्नी कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    दिल्ली से गंगा स्नान करने आ रहे थे अनूपशहर

    अमर सिंह निवासी गांव बकसरा अनूपशहर के चार बेटे हैं और दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने का काम करते है। चारों परिवार सहित आदर्श नगर दिल्ली में रहते हैं। शिवा पुत्र कुलदीप का मुंडन कराने और गंगा स्नान करने लिए पहले अपने गांव और फिर अनूपशहर जाने के लिए दिल्ली से सुबह ढाई बजे निकले थे।