Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को उतारा मौत के घाट, ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:16 AM (IST)

    UP News बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने मैनेजर राजू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद बोतल में पेट्रोल न देने को लेकर हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की पहचान कर ली है। मृतक के परिवार ने पंप मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या। जागरण

    जागरण संवादाता, बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल न देने को लेकर हुए विवाद के बीच पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पंप मैनेजर की हत्या कर दी। आरोपित बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के ककोड़ रोड स्थित एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन पर थाना औरंगाबाद के गांव जीत का निवासी 30 वर्षीय राजू शर्मा पुत्र रामप्रकाश करीब एक वर्ष से बतौर पेट्रोल पंप मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी व मां के साथ 5 वर्षीय पुत्री धनक हैं। बुधवार की देर रात करीब 11:30 बजे वह सेल्समेन ग्रीस, दयानंद, अरुण, राजू, हेमंत के साथ परिसर में बने कमरे में खाना खा रहे थे।

    इस दौरान पेट्रोल पंप पर आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेल्समैन से बाइक में 200 का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए बोतल में सेल्समेन से पेट्रोल भरने को कहा। इस पर सेल्समैन ने मना करते हुए बदमाशों से मैनेजर के कहने पर तेल देने की बात कही।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    इसे भी पढ़ें- 15 साल के बाद बेटे से गले मिलकर नम हुई मां की आंखें, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के भी निकले आंसू

    इस बात से आक्रोशित बदमाश खाना खा रहे मैनेजर राजू शर्मा के पास पहुंचे और बोतल में तेल भरने को कहा। इस पर उन्होंने बदमाशों से तेल देने से इनकार कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी सेल्समैन ने बताया कि इस पर बदमाश मैनेजर से गाली गलौज करने लगे। सेल्समेन अरुण और दयानंद ने बदमाशों से गाली गलौज का विरोध किया।

    इस पर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बीच दोनों बदमाशों ने मैनेजर राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां की बरसात कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दो गोली मैनेजर की बाहों व दो गोली सीने पर मारी गई।

    सेल्समेन अरुण और दयानंद घायल मैनेजर को लेकर सीएससी सिकंदराबाद पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मैनेजर राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पेट्रोल पंप परिसर में लगे डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।

    इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में SDM की शादी में हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, एक झलक पाने के लिए उमड़ा पूरा गांव

    पंप मालिक पर हत्या कराने का आरोप 

    जानकारी मिलने पर पेट्रोल पंप परिसर पहुंचे मृतक के स्वजन ने पंप मालिक से नोकझोंक करते हुए मैनेजर की हत्या कराने का आरोप लगाया। मृतक के छोटे भाई कुलदीप व तेजिंदर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों पर करीब 2 लाख का तेल की रकम उधार चल रही है। जिसके चलते पंप मालिक राहुल उसके भाई के साथ आये दिन गाली गलौज प्रताड़ित करता रहता है।

    पंप मालिक के दवाब के चलते उसके भाई ने अपनी सात भैंसों में पांच भैंस बेचकर 1.60 लाख की रकम की मंगलवार को भरपाई की। रकम भुगतान करने के दौरान भी मालिक ने अभद्रता की ओर जान से मरवाने की धमकी दी। आरोप है कि वारदात से करीब दो घंटे पहले पंप मालिक ने परिसर में अपने लाइसेंसी हथियार से करीब 6 राउंड फायरिंग भी की थी। हालांकि पूछने पर पंप मालिक ने लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया।

    एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।