Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: पूर्व प्रधान को गोली मारकर हत्या से सनसनी, कच्छा-बनियान गिरोह ने दिया घटना को अंजाम

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार रात कच्छा बनियानधारी दो बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान संजय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और 315 बोर का खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    Bulandshahr News: गांव में ग्रामीणों से बातचीत करते एसएसपी

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार रात पूर्व ग्राम प्रधान की कच्छा बनियानधारी दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से पैदल ही फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और 315 बोर का खाली खोखा बरामद किया है। पूर्व प्रधान बाइक से तहेरे भाई के साथ घर लौट रहे थे। एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    कच्छा बनियानधारी दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    खानपुर औरंगाबाद मार्ग स्थित गांव दौलताबाद निवासी स्वर्गीय बिजेंद्र चौधरी के इकलौते पुत्र 52 वर्षीय संजय चौधरी पूर्व प्रधान थे। संजय का गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के बराबर में मकान है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे संजय बाइक से तयेरे भाई जितेंद्र चौधरी के साथ गांव से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक गांव के बाहरी छोर पर बने तालाब के पास पहुंची तो पहले से ही घात लगाए बैठे दो कच्छा बनियानधारी बदमाशों ने बाइक को रोक ली और तमंचे से पूर्व प्रधान संजय चौधरी को देखते ही गोली मार दी।

    गोली लगने ही मौके पर मौत

    गोली लगते ही संजय चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल, सीओ स्याना प्रखर पांडेय पांच थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक पिस्टल और 315 बोर का खाली खोखा बरामद किया है।

    तहेरे भाई समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के राजफाश को चार टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश का दिया जाएगा। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी

    ये भी पढ़ेंः अफसरों की मनमानी नहीं चलेगी... मुरादाबाद कमिश्नर का सख्त आदेश, हर हाल में CUG नंबर उठाना होगा

    ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन से पहले FSDA की कार्रवाई, गोदाम में छापा मारकर पकड़ा नकली देसी घी; इस तरह करें शुद्धता की पहचान