राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, बुलंदशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
Encounter in Bulandshahr खुर्जा देहात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बाइक और छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। थाना खुर्जा देहात पुलिस की राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सोमवार रात को थाना खुर्जा देहात पुलिस माछीपुर गांव के बंबे के निकट संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रुकने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा इशारा किया गया, लेकिन वह रुक नहीं और बाइक को मोड़कर अग्वाल फ्लाईओवर के नीचे किर्रा मोड की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की घेबंदी की। अपने आप को पुलिस टीम से करता हुआ देखकर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाब में पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की तो एक बदमाश जुनैद पुत्र जहीर मुहल्ला नरसलघाट कोतवाली नगर के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, बाइक और छीना हुआ मोबाइल बरामद किया। साथ ही घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। करीब सात-आठ दिन पहले बदमाश द्वारा बुलंदशहर के खुर्जा अड्डे पर मोबाइल छीनने की घटना की गई थी। वहीं पकड़े गए बदमाश पर करीब 16 मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ के दौरान भागे इंस्पेक्टर, कांस्टेबल ने दिखाया साहस, SSP मेरठ ने इंस्पेक्टर के खिलाफ लिया एक्शन
घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, 40 के खिलाफ मुकदमा
संवाद सूत्र, जागरण, अनूपशहर (बुलंदशहर)। गांव बगसरा में किसान के घर घुसकर दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों तथा 30-40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बगसरा निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र रौदास सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि दस अगस्त की रात को वह अपने घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठा हुआ था।
यह भी पढ़ें- Meerut : छह साल पहले मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ लाख के इनामी आदेश बालियान का भाई हरीश गिरफ्तार, 2012 से था फरार
तभी गांव के संतोष कुमार, दिनेश पुत्रगण खेमचंद, अंशु पुत्र अशोक तथा अज्ञात 30-40 लोग के साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगे। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।