Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : छह साल पहले मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ लाख के इनामी आदेश बालियान का भाई हरीश गिरफ्तार, 2012 से था फरार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:23 PM (IST)

    Meerut News एसटीएफ ने दो लाख के इनामी हरीश बालियान को गिरफ्तार किया वह 2012 से फरार था। 2015 में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा। फरारी के दौरान वह पटियाला में रह रहा था। हरीश के भाई आदेश बालियान को एसटीएफ ने 2019 में मार गिराया था। हरीश पर रंगदारी और हत्या समेत 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ लाख के इनामी आदेश बालियान का भाई हरीश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एसटीएफ की टीम ने दो लाख की इनामी हरीश बालियान को गिरफ्तार कर लिया है। वह 2012 से रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था। उसके बाद 2015 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ। फरारी के दौरान पटियाला में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह जून 2018 को शासन की तरफ से दो लाख का इनाम घोषित किया गया था। तभी से हरीश की धरपकड़ को कई टीम काम कर रही थी। बता दें कि हरीश के भाई आदेश बालियान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी भौराखूर्द मुजफ्फरनगर को 2019 में एसटीएफ ने मार गिराया था।

    आदेश पर डेढ़ लाख का इनाम था। आदेश और हरीश का वेस्ट यूपी में आतंक था। आदेश पर तीस और हरीश पर 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के कब्जे से आधार कार्ड एवं अन्य कागजात बरामद हुए हैं।

    गांव भौराखुर्द मुजफ्फरनगर में पारिवारिक रंजिश को लेकर हरीश बालियान अपराध की दुनिया में आया था। इसी रंजिश में उसके बड़े भाई की हत्या हो चुकी है, जबकि छोटा भाई मुठभेड़ में मारा गया। हरीश बालियान हत्या में जमानत पर आने के बाद से फरार चल रहा था। इसी बीच उसने गांव के ही व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी।

    रंगदारी के मुकदमे में ही उसे पर 2 लाख का इनाम शासन की तरफ से घोषित किया गया था। उसके बाद हरीश पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने गैंगस्टर मुकदमा भी दर्ज किया। हरीश के खिलाफ वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों में 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पिछले काफी दिनों से पटियाला में छिपा हुआ था।

    यह भी पढ़ें- मुठभेड़ के दौरान भागे इंस्पेक्टर, कांस्टेबल ने दिखाया साहस, SSP मेरठ ने इंस्पेक्टर के खिलाफ लिया एक्शन

    पेंटर के हत्यारोपित पुलिस पकड़ से दूर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रेलवे रोड थानाक्षेत्र के मुहल्ला मछेरान निवासी पेंटर अब्दुल की बेटी रिम्सा का शुक्रवार को जन्मदिन था। पार्टी में म्यूजिक सिस्टम की आवाज अधिक होने पर पड़ोसी अय्यूब पक्ष से झगड़ा हो गया। धक्का लगने पर गिरने से अब्दुल की मौत हो गई थी। लोगों ने अय्यूब के बेटे आबिद और साले शाहिद को पुलिस को सौंपा था। अय्यूब को गिरफ्तार किया था। अय्यूब, आबिद, शाहिद, चमन और चांद पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि चांद और चमन की गिरफ्तारी को दो टीम गठित की हैं।