Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ के दौरान भागे इंस्पेक्टर, कांस्टेबल ने दिखाया साहस, SSP मेरठ ने इंस्पेक्टर के खिलाफ लिया एक्शन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:06 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में बदमाशों की घेराबंदी के दौरान इंस्पेक्टर भावनपुर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई थी और पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया था। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ को देखकर इंस्पेक्टर कुलदीप टीम के साथ मौके से भाग गए थे।

    Hero Image
    लुटेरों के साथ मुठभेड़ के दौरान पीठ दिखाकर भाग गए थे इंस्पेक्टर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कलेक्शन एजेंट से 82 हजार रुपये की लूट करने वाले बदमाशों की घेराबंदी में मुठभेड़ के दौरान पीठ दिखाकर भागे इंस्पेक्टर भावनपुर को एसएसपी विपिन ताडा ने लाइन हाजिर कर दिया है। भीड़ को देखते ही इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ भाग खड़े हुए थे। उसके बाद भी एक कांस्टेबल ने बदमाश को नहीं छोड़ा। भीड़ ने कांस्टेबल के साथ जमकर धक्का मुक्की की थी। मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात अगस्त को हुई थी कलेक्शन एजेंट से लूट

    सात अगस्त को भावनपुर पुलिस ने पंचगांव पट्टी-स्याल मार्ग पर तीन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 82 हजार की लूट की थी। नौ अगस्त को किनानगर के पास हाईवे पर चेकिंग के दौराना पुलिस ने बदमाश प्रिंस निवासी भटीपुरा किठौर और उसके साथी अभिषेक उर्फ अभी निवासी अंबेड़ा साहनी किठौर, आकाश निवासी भटीपुरा और एक बाल अपचारी की घेराबंदी की थी। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। उसके बाद तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। प्रिंस का पीछा करते हुए पुलिस कुछ दूर आगे तक कई।

    प्रिंस ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिेंग में गोली प्रिंस के पैर में लगी, फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ दौड़ गई। भीड़ को देखते इंस्पेक्टर कुलदीप टीम के साथ मौके से भाग लिए, जबकि लुटेरा प्रिंस मौके पर ही पड़ा रहा। हालांकि एक सिपाही ने साहस दिखाते हुए बदमाश को नहीं छोड़ा। ग्रामीणों ने उक्त सिपाही के साथ धक्का मुक्की की। एक सिपाही को बदमाश के साथ छोड़कर भागे इंस्पेक्टर की कार्यशैली को लेकर एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर की इसी लापरवाही से बदमाश भाग सकता था और भीड़ सिपाही की हत्या तक कर सकती थी। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए।