Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर बैराज पुल से जा रहे दो पहिया वाहनों पर भी रोक, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार, मेरठ-दिल्ली जाने वाले परेशान

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:16 PM (IST)

    Bijnor News एनएचएआई ने गंगा बैराज पुल की जांच तक चार पहिया वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी। पुल में खराबी के चलते यह निर्णय लिया गया था। दुपहिया वाहनों की आवाजाही होने से दिल्ली मेरठ और और मुजफ्फरनगर जाने वालों को कुछ सुविधा थी। अब दुपहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है। दो राज्यों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है।

    Hero Image
    बिजनौर बैराज पुल पर एनएचएआई और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ दरार का निरीक्षण करतीं डीएम जसजीत कौर।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा बैराज पुल का डीएम ने अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया। तीन स्थानों पर दिक्कत सामने आई है। पुल के स्लैब के बीच गैप अधिक बढ़ गया है और गंगा का जल स्तर मापने के लिए बनाए गए फुटपाथ में भी बड़ी दरार आ गई है। अधिकारियों ने स्लैब का बेयरिंग खिसकने की आशंका व्यक्त की है। जल स्तर कम होने पर जांच करने की बात कही है। उधर, अब बैराज पुल से सिर्फ पैदल यात्री ही पार हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल के गेट नंबर 15-16 और 23-24 के बीच में स्लैब में गैप बढ़ा

    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर गंगा पार करने के लिए बने बैराज पुल के गेट नंबर 15-16 और 23-24 के बीच में स्लैब में गैप बढ़ गया था। जिस के बाद बैराज पुल से हर तरह के वाहनों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद संबंधित विभागों की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन अभी तक जांच टीम नहीं आई है।

    सोमवार को डीएम जसजीत कौर सिंचाई विभाग व एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ गंगा बैराज पुल के निरीक्षण के लिए पहुंचीं। जांच के दौरान बैराज पुल पर तीन स्थानों पर दिक्कत सामने आई। स्लैब के बीच गैप अधिक बढ़ गया है।

    जल स्तर मापने के लिए बनाए गए पुल के फुटपाथ में भी गहरी दरार आ गई। गंगा बैराज पुल में एक अन्य स्थान पर भी दिक्कत सामने आई है। पुल में आई खराबी को लेकर डीएम ने सिंचाई विभाग व एनएचएआइ के अधिकारियों से सवाल किए। साथ ही जांच करने व दिक्कत दूर करने के लिए निर्देशित किया।

    यह भी पढ़ें- UP flood: बिजनौर में चारा लेने जा रहे किसान के परिवार की बुग्गी गहरे पानी में पलटी, सभी डूबने लगे और...

    एडीएम प्रशासन विनय कुमार भी मौजूद रहे। उधर, बिजनौर से मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों को धनौरा, गजरौला से होकर भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- UP flood: गुलाह नदी में बही कार, उफान पर है पहाड़ा नदी, समय पर डाक्टर तक न पहुंचने से बीमार ग्रामीण की मौत

    उधर, डीएम बिजनौर जसजीत कौर का कहना है कि गंगा बैराज पुल का संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है। तीन स्थानों पर दिक्कत सामने आई है। अधिकारियों को जांच कर मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए कहा है। अब पुल पर हर तरह के वाहन निकलने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ पैदल ही पार किया जा सकेगा।