UP flood: गुलाह नदी में बही कार, उफान पर है पहाड़ा नदी, समय पर डाक्टर तक न पहुंचने से बीमार ग्रामीण की मौत
Bijnor News बिजनौर के बढ़ापुर में कलवा वीर मंदिर से लौट रहा युवक कार सहित गुलाह नदी में बह गया। युवक ने पेड़ की शाखाओं के सहारे अपनी जान बचाई। जेसीबी से कार को बाहर निकाला गया। उधर पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम चकउदयचंद छायली निवासी ग्रामीण को समय पर उपचार को नहीं ले जाया जा सका। उनकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, जागरण, बढ़ापुर (बिजनौर)। बढ़ापुर क्षेत्र के कलवा वीर मंदिर से कार द्वारा दर्शन कर वापस लौट रहा युवक कार सहित गुलाह नदी में बह गया। पेड़ों की शाखाओं के सहारे युवक कार से बाहर निकला, जबकि कार को लोगों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर जेसीबी से बाहर निकाला।
कस्बे के समीप गुलाह नदी पार बाबा कलवा वीर मंदिर स्थित है। यहां पर सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। थाना नहटौर के ग्राम कश्मीरी राधोपुर निवासी अभय कुमार पुत्र अशोक कुमार कार से रविवार की शाम बाबा के दर्शन करने आया था। रात में वह मंदिर में ही ठहर गया।
सोमवार की सुबह लगभग चार बजे वह घर लौट रहा था। जैसे ही वह गुलाह नदी पर बने रपटे पर पहुंचा तो अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे युवक कार सहित नदी की तेज धार में बहने लगा। कुछ दूर बहने पर युवक ने नदी किनारे एक पेड़ की शाखा को पकड़ लिया और उसी की मदद से गाड़ी से बाहर निकला, जबकि गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई।
युवक ने घटना की जानकारी पास के मुहल्ला पक्काबाग निवासी लोगों को दी। सूचना मिलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने नदी में कार को तलाशना शुरू किया। तब घटनास्थल के लगभग 600 मीटर की दूरी पर कार पानी में डूबी हुई मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर और जेसीबी मंगवाकर कार को बामुश्किल नदी से बाहर निकलवाया। सूचना मिलने पर युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे।
बुग्गी से नदी पार कर बीमार को ले जा रहे थे ग्रामीण, मौत
संवाद सूत्र, जागरण, बढ़ापुर। क्षेत्र के ग्राम चकउदयचंद छायली निवासी ओमराज सिंह उर्फ मुन्नू काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार की सुबह उन्हें घबराहट होने पर स्वजन उपचार के लिए ले जा रहे थे। बीच रास्ते में बहने वाली पहाड़ा नदी भारी बरसात के चलते उफान पर बह रही है। स्वजन ओमराज सिंह को बैल-बुग्गी से नदी पार कराने लगे। नदी पार करते ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बिजनौर बैराज पुल से जा रहे दो पहिया वाहनों पर भी रोक, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार, मेरठ-दिल्ली जाने वाले परेशान
इस दौरान स्वजन में कोहराम मच गया और स्वजन मृतक को वापस घर ले आए। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी के पास इकट्ठा हो गए और नदी पर पुल बनवाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने पर समय पर कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP flood: बिजनौर में चारा लेने जा रहे किसान के परिवार की बुग्गी गहरे पानी में पलटी, सभी डूबने लगे और...
मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बैल-बुग्गियों से नदी पार कर रहे हैं, वहीं कुछ समय बाद सभी ग्रामीण गांव वापस लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।