UP flood: बिजनौर में चारा लेने जा रहे किसान के परिवार की बुग्गी गहरे पानी में पलटी, सभी डूबने लगे और...
Bijnor News बिजनौर के सुजातपुर खादर में चारा लेने जा रहा एक किसान परिवार पानी में बह गया। बुग्गी पलटने से वे गहरे पानी में डूबने लगे लेकिन पेड़ों के सहारे अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित निकाला। क्षेत्र में जलभराव के कारण पशुओं के चारे की समस्या बनी हुई है जिससे किसान जोखिम उठाकर जंगल से चारा लाने को मजबूर हैं।

संवाद सूत्र, जलीलपुर (बिजनौर)। गांव सुजातपुर खादर में जंगल से बुग्गी द्वारा चारा लेने जा रहे एक किसान का परिवार पानी में बह गया। डूबते लोगों के हाथ पेड़ लग गए जिसके सहारे जैसे तैसे डूबते लोगों ने जान बचाई। भैंसा अभी भी लापता हैं। जिसे ग्रामीण तलाश कर रहे हैं।
मंगलवार की सुबह गांव निवासी जयपाल सिंह अपनी पत्नी रीता, पुत्र कार्तिक व जयपाल के साथ चारा लेने जंगल जा रहा था। मुजफ्फरपुर खादर व मीरपुर के बीच रास्ते में अभी भी 8 से 10 फुट तक पानी भरा हैं। भैंसा बुग्गी द्वारा जा रहे किसान का परिवार जैसे ही गहरे पानी में पहुंचा वैसे ही बुग्गी तेज बहाव के साथ पलट गई और उसमें सवार पांचो लोग बह गये।
सभी लोगों ने मार्ग के किनारे खड़े पेड़ों के सहारे जान बचाई। पता लगने पर पहुंचे ग्रामीण ने सभी को पानी से सहकुशल बाहर निकाला लेकिन बुग्गी में जुड़ा भैंसा अभी भी लापता बताया जा रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के ठहराव के चलते पशु चारे की सबसे भयंकर समस्या इस समय ग्रामीणों के सामने है। पशुओं को भूखा प्यासा देखकर किसान जान जोखिम में डालकर चारा लेने जंगल जाने पर मजबूर हैं। गनीमत रही की सभी की जान बच गई है अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- UP flood: गुलाह नदी में बही कार, उफान पर है पहाड़ा नदी, समय पर डाक्टर तक न पहुंचने से बीमार ग्रामीण की मौत
सैकड़ों घरों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान
संवाद सूत्र, राजा का ताजपुर (बिजनौर)। गांव ताजपुर के मध्य से होकर खलिया नदी गुजरती है। रविवार से बरसाती नदी का पानी बेतहाशा बढा हुआ है जिससे सैनी धर्मशाला के साथ ही रविदास धर्मशाला, कोटा रोड व बड़ा शिव मंदिर क्षेत्र के मुहल्लों के सैकड़ों घरों में पानी भरा होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर बैराज पुल से जा रहे दो पहिया वाहनों पर भी रोक, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार, मेरठ-दिल्ली जाने वाले परेशान
गांव में पैदा हुए बाढ़ के हालात से ग्रामीणों की मुश्किल बढ गई है। घरों में पानी भरा होने से ग्रामीणो की रसोई भी ठंडी पड़ी है। प्राथमिक विद्यालय में लगाया गया बाढ़ राहत शिविर एसडीएम के आदेश पर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में अस्थाई शिविर लगाकर वहां बाढ़ पीड़ितों के रहने व खाने के इंतजाम किये गए हैं। घरों में पानी घुसने से प्रभावित ग्रामीण गुड्डू सैनी, डालचंद सैनी, बलवीर सैनी, पप्पू सैनी, फूल सिंह सहित आधा दर्जन परिवारों ने राहत शिविर में शरण ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।