बिजनौर से दिल्ली-मेरठ व मुजफ्फरनगर आने-जाने वालों को राहत, अब मिलेंगी रोडवेज बसें, लेकिन पुल पैदल करना होना पार
Bijnor News गंगा बैराज पुल पर यातायात प्रतिबंध के चलते यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज बसों का संचालन नई व्यवस्था से शुरू किया जा रहा है। 15 अगस्त से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक हर आधे घंटे में बस मिलेगी। बिजनौर के यात्रियों को पुल पैदल पार करना होगा जिसके बाद उन्हें दिल्ली मेरठ और मुजफ्फरनगर के लिए बसें मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा बैराज पुल में आई गड़बड़ी के कारण बड़े वाहनों का संचालन पुल पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर जाने व आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि 15 अगस्त की सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बिजनौर से गंगा बैराज तक हर 30 मिनट में बसों का संचालन किया जाएगा। पैदल पुल करते ही यात्रियों को दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर आदि के लिए बसें मिल जाएगी।
सात अगस्त से यातायात किया गया था प्रतिबंधित
अत्यधिक बरसात के दौरान बैराज पुल से पानी का क्षमता से ज्यादा बहाव की वजह से पुल के स्लैब का गैप बढ़ने से सात अगस्त से मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वालों वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस कारण मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। इस मार्ग पर संचालित वाहनों को चांदपुर से वाया गजरौला होते हुए गढ़मुक्तेश्वर से होते हुए निकाला जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। किराया में भी वृद्धि की गई थी और यात्रा पूरी करने में समय भी खूब लग रहा था।
बैराज पुल पैदल पार करते ही दूसरी ओर मिलेंगी बसें
अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शुक्रवार यानि 15 अगस्त से सुबह सात से शाम सात बजे तक प्रत्येक 30 मिनट के अंतर में बैराज तक रोडवेज की बसें निकाले जाने का निर्णय लिया है। एआरएम अशोक कुमार ने बताया कि बैराज पुल पार करते ही दूसरी ओर मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली के लिए बसें मिलेगी। उन्होंने बताया कि बिजनौर से बैराज तक का किराया 19 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर बैराज पुल से जा रहे दो पहिया वाहनों पर भी रोक, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार, मेरठ-दिल्ली जाने वाले परेशान
उन्होंने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। यात्री पुल पैदल पार कर दोनों ओर आ-जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।