Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: देव स्थल तोड़ते गैर समुदाय के युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, गांव में पुलिसबल तैनात

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:03 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के मंडावली सैदू उर्फ शादीपुर डल्ला गांव में रविवार रात एक मुस्लिम युवक को ग्रामीणों ने देवतास्थल तोड़ते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक ने बताया कि पहले भी एक बार धार्मिकस्थल में तोड़फोड़ कर चुका है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

    Hero Image
    Bijnor News: तोड़फोड़ के बाद देवता स्थल कराई गई मरम्मत

    जागरण् संवाददाता, बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली सैदू उर्फ शादीपुर डल्ला में रविवार रात ग्रामीणों ने एक युवक को देवतास्थल तोड़ते हुए पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। पकड़ा गया युवक गांव का दूसरे संप्रदाय होने के चलते गांव में आक्रोश फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई। रात में आनन-फानन में देवतास्थल की मरम्मत कराई गई। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित ने बताया कि पहले भी एक बार धार्मिकस्थल में तोड़फोड़ कर चुका है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। युवक नशे का आदी है।

    ग्राम देवता का है स्थान

    गांव शादीपुर डल्ला में गांव के बाहरी छोर पर ग्रामदेवता है। ग्राम देवता में पहले भी तोड़फोड़ की जा चुकी है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर घर लौट रहे थे। उन्हें देवतास्थल के पास तोड़फोड़ की आवाज आई। आवाज सुनकर ग्रामीण रूक गए। कुछ ओर लोगों को बुला लिया। कुछ देर बाद उन्हें फिर से तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण धीरे-धीरे देवतास्थल के पास पहुंचे। उन्हें देखकर देवतास्थल में तोड़फोड़ कर रहा युवक भाग भागने लगा।

    ग्रामीणों ने पकड़कर युवक को पीटा

    ग्रामीणों ने उसे गन्ने के खेत में घेरकर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस के हाथ-पांच फूल गए। आनन-फानन में सीओ संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदयप्रताप भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपित को हिरासत में ले लिया। ग्राम देवता की मरम्मत कराई गई। ग्रामीण धर्मपाल की तहरीर पर आरोपित शहनवाज निवासी मंडावली सैदू के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली

    ये भी पढ़ेंः Meerut News: उपले तोड़ने पर बवाल, छतों से पथराव-फायरिंग होते गांव में मच गई चीख-पुकार; आधा घंटा दहशत में रहे लोग

    आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पहले भी एक बार तोड़फोड़ कर चुका है। सीओ ने बताया कि वह नशे का आदी है। उसके माता-पिता नहीं हैं।