Bijnor Accident: हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दो कारों की भीषण टक्कर, मां-बेटे की मौत, पुत्रवधू की हालत गंभीर
बिजनौर के धामपुर में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दो कारों की टक्कर में एक मां और बेटे की मौत हो गई जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना चक सहजानी गांव के पास हुई जिसमें दूसरी कार का चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण धामपुर (बिजनौर)। Bijnor Accident: हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर थाना क्षेत्र में गांव चक सहजानी के पास रविवार सुबह लगभग सवा आठ बजे दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक कार में सवार मां बेटे की मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू गंभीर घायल हो गई। जिसे धामपुर सीएचसी से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी कार का चालक भी घायल हो गया।
उत्तराखंड के रुड़की निवासी 25 वर्षीय चंद्रशेखर भट्ट पुत्र चेतन भट्ट अपनी माता 55 वर्षीय माधवी भट्ट और पत्नी 23 वर्षीय प्रीति भट्ट के साथ रविवार सुबह रुड़की से अपनी रिश्तेदारी में रुद्रपुर जा रहे थे।
जीप से कार की भिड़ंत
जब वह धामपुर में लगभग सवा आठ बजे हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव चक सहजानी के पास पहुंचे तो सामने से आई एक जीप से उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चंद्रशेखर व उनकी माता माधवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रीति को गंभीर अवस्था के चलते जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल हुआ जीप कार का चालक
हादसे में जीप चालक 25 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव बांसखेड़ा, थाना उमरिया जिला पीलीभीत भी घायल हो गया, उसे अधिक चोट नहीं आई है। उसने पुलिस को बताया कि वह चालक है और रुद्रपुर के एक शोरूम से जीप की डिलीवरी देने देहरादून शोरूम में जा रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।
पुलिस ने मृतकों के स्वजन को किया सूचित
पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित कर दिया है, अभी वह धामपुर नहीं पहुंचे हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि स्वजन के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, अभी उनका पूरा पता और अन्य जानकारी नहीं मिल सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।